Page Loader
2023 होंडा CB200X का इन एडवेंचर बाइक्स से है मुकाबला
2023 होंडा CB200X एडवेंचर बाइक सेगमेंट में हीरो एक्सपल्स 200 4V और सुजुकी V-स्ट्रॉम SX से मुकाबला करेगी

2023 होंडा CB200X का इन एडवेंचर बाइक्स से है मुकाबला

Sep 16, 2023
10:52 am

क्या है खबर?

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा ने भारतीय बाजार में 2023 CB200X बाइक को उतार दिया है। यह एडवेंचर टूरर बाइक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और असिस्ट स्लिपर क्लच से लैस है। बाइक को नए ग्राफिक्स के साथ डायमंड-टाइप स्टील फ्रेम पर तैयार किया गया है। नई होंडा CB200X में OBD2 के अनुरूप 184.40cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, PGM-FI इंजन दिया है और इसकी कीमत 1.47 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह अपने सेगमेंट में इन बाइक्स से मुकाबला करेगी।

हीरो एक्सपल्स 200 4V

हीरो एक्सपल्स 200 4V की शुरुआती कीमत: 1.44 लाख रुपये 

2023 हीरो एक्सपल्स 200 4V में लंबा रैली-स्टाइल विंडशील्ड और LED DRLs के साथ क्लास-D LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है। इसके अलावा लगेज प्लेट और USB चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। दोपहिया वाहन में OBD2 के अनुरूप 200cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 20 फीसदी तक इथेनॉल-मिश्रित फ्यूल पर चल सकता है। इसके प्रो वेरिएंट में दोनों सिरों पर फुली-एडजस्टेबल सस्पेंशन, लंबी सीट और हैंडलबार राइजर की सुविधा उपलब्ध है।

सुजुकी V-स्ट्रॉम SX 

सुजुकी V-स्ट्रॉम SX की कीमत: 2.12 लाख रुपये 

सुजुकी V-स्ट्रॉम SX में फ्रंट फेंडर चोंच, एक LED हेडलाइट, स्प्लिट सीटें, विंडस्क्रीन, हैंडलबार, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं। बाइक में 249cc का 4-स्ट्रोक वाला सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, SOHC इंजन मिलता है, जो 26hp की अधिकतम पावर और 22.2Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। एडवेंचर बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट जोड़ी गई है।