Page Loader
बजाज पल्सर 125 की तुलना में कितनी दमदार है नई होंडा शाइन 125? तुलना से समझिये
बजाज पल्सर 125 की तुलना में कितनी दमदार है नई होंडा शाइन 125

बजाज पल्सर 125 की तुलना में कितनी दमदार है नई होंडा शाइन 125? तुलना से समझिये

लेखन अविनाश
Jun 20, 2023
05:42 pm

क्या है खबर?

जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में शाइन 125 का 2023 मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह बाइक OBD2-कंप्लेंट और E20 फ्यूल-रेडी (20 फीसदी एथनॉल मिश्रित पेट्रोल) है। इसे 2 वेरिएंट- ड्रम और डिस्क में पेश किया गया है। भारतीय बाजार में यह बजाज पल्सर 125 से मुकाबला करेगी। अगर आप भी इनमें से किसी एक बाइक को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो बाइक्स की तुलना से समझिये कौन-सी बाइक आपके लिए बेहतर है।

लुक

अधिक स्पोर्टी है बजाज पल्सर 125 का लुक 

लेटेस्ट बाइक होंडा शाइन 125 में एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, बॉडी कलर पिलियन ग्रैब रेल के साथ सिंगल-पीस सीट, क्रोमेड हीटशील्ड के साथ साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट, हैलोजन हेडलैंप, इंजन किल स्विच और फ्यूल गेज के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर की पेशकश की गई है। वहीं नई बजाज पल्सर 125 एक पेरिमीटर फ्रेम पर आधारित है और इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, एक पिलर ग्रैब रेल और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है।

इंजन

बजाज पल्सर 125 में है पावरफुल इंजन 

बजाज पल्सर की 125 में OBD-2 मानकों को पूरा करने वाला 124.4cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड DTS-i इंजन मिलता है, जो कि 8,500rpm पर 11.8hp की पावर और 6,500rpm पर 10.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। होंडा शाइन 125 में एक BS6 फेज-2 के अनुरूप अपडेटेड फ्रिक्शन रिडक्शन तकनीक के साथ 125cc PGM-FI इंजन दिया गया है, जो 10.54bhp की पावर और 11Nm टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों बाइक्स में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

फीचर्स

दोनों बाइक्स में मिलते हैं ये फीचर्स 

ब्रेकिंग की बात करें तो दोनों दोपहिया वाहनों के आगे वाले पहिए पर डिस्क ब्रेक और पीछे वाले पहिए पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही दोनों बाइक्स कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ आती हैं। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इनमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्यूल स्प्रिंग यूनिट दिया गया है। बता दें कि इन बाइक्स का सेटअप इतना आरामदायक है कि लंबी यात्रा के दौरान भी राइडर को थकान नहीं होगी।

कीमत

कौन-सी बाइक है आपके लिए बेस्ट? 

भारत में नई होंडा शाइन 125 की शुरुआती कीमत 79,800 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस बेहतरीन बाइक को ऑनलाइन या कंपनी के डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है। वहीं बजाज की अपडेटेड पल्सर 125 की कीमत 80,154 रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है। दोनों बाइक्स के अधिकांश फीचर्स समान हैं। हालांकि, थोड़ा बेहतर लुक और पावरफुल इंजन के कारण हमारा वोट बजाज पल्सर 125 को जाता है। यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है।