MG मोटर ने शुरू की इलेक्ट्रिक कार ZS फेसलिफ्ट की टेस्टिंग, अपडेटेड लुक में आई नजर
MG मोटर इंडिया जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ZS फेसलिफ्ट को लॉन्च करने वाली है। गुजरात के हलोल में कंपनी की फैक्ट्री के पास इसे टेस्टिंग करते देखा गया है। इस दौरान यह पूरी तरह से कैमोफ्लेज से ढकी हुई थी। हालांकि, तब भी इसके बाहरी डिजाइन की कुछ झलक साफ नजर आ रही थी। बता दें कि MG ZS कार का बेस मॉडल भारत में पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है।
टेस्टिंग के दौरान कैसा दिखा कार का लुक?
टेस्टिंग के दौरान आगामी MG ZS फेसलिफ्टेड कार पूरी तरह से कैमोफ्लेज से ढकी हुई थी, इसलिए इसके लुक और डिजाइन का सही विवरण नहीं है। दूर से देखने पर 2022 MG ZS इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट एस्टर और यूरोप में पेश किये गए फेसलिफ्टेड ZS EV मॉडल की तरह दिखाई देती है। अपडेटेड एक्सटीरियर में एक नया हेक्सागोनल क्लोज-ऑफ फ्रंट ग्रिल हो सकता है, जिसमें स्लीक LED हेडलैम्प्स के साथ एक रिडिजाइन किया गया फ्रंट बंपर दिया जा सकता है।
केबिन में मिल सकते हैं ये फीचर्स
ZS EV फेसलिफ्ट में लेदर सीटें, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील के साथ 5-सीटर केबिन मिलेगा। इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो i-स्मार्ट EV 2.0 कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। यह सिस्टम वॉयस कमांड को भी सपोर्ट करता है। यात्रियों के सुरक्षा के लिए इस कार में छह एयरबैग, EBD के साथ ABS , क्रैश सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर और रियर-व्यू कैमरा भी दिया जा सकता है।
दमदार बैटरी रेंज के साथ आएगी ZS फेसलिफ्ट
कंपनी की इस नई इलेक्ट्रिक SUV का सबसे बड़ा अपडेट इसमें दिया गया दमदार पावरट्रेन है। आपको बता दें कि इसमें 72kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलेगा जो एक बार चार्ज करने पर लंबी दूरी प्रदान करेगा। मौजूदा ZS EV मॉडल प्रति चार्ज 262 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। वहीं, कंपनी का दवा है कि नया फेसलिफ्टेड मॉडल यह एक बार चार्ज करने पर 439 किलोमीटर चलने में सक्षम होगा।
ये है इसकी संभावित कीमत
भारतीय बाजार में MG ZS EV फेसलिफ्टेड की कीमत इसके मौजूदा वेरिएंट की तुलना में थोड़ी प्रीमियम रखी जायेगा। भारत में इसके मौजूदा मॉडल की शुरूआती कीमत 21.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हैं, जो टॉप मॉडल के लिए 25.18 लाख रुपये तक जाती है।