कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ मार्च में आएंगी मारुति सुजुकी वैगनआर और अर्टिगा फेसलिफ्ट
देश की दिग्गज वाहन निर्माता मारुति सुजुकी ने इसी हफ्ते अपडेटेड बलेनो हैचबैक को लॉन्च किया है। अब कंपनी अगले महीने अपनी अर्टिगा और वैगनआर फेसलिफ्ट लाने की तैयारी कर रही है। इन्हे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। भारतीय बाजार में इन दोनों गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है। ऐसे में इनका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करके कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने की योजना बना रही है। आइए इनके बारे में जानते हैं।
मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट
मारुति सुजुकी अपनी मल्टी पर्पज कार (MPV) अर्टिगा को अपडेट करने की योजना बना रही है। यह मार्च के अंत तक भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है। बता दें कि सामने की तरफ कार को कॉस्मेटिक अपग्रेड मिला है, जबकि साइड और पीछे का सेक्शन मौजूदा मॉडल के समान ही रहेंगे। अर्टिगा फेसलिफ्ट में एक तराशा हुआ हुड, क्रोम ग्रिल, चौड़ा ब्लैक-आउट एयर वेंट, बम्पर पर फॉग लैंप और एक पावर एंटीना दिया जायेगा।
अर्टिगा फेसलिफ्ट के फीचर्स
मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट में 1.5-लीटर वाला K15 हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 103hp की पावर और 138Nm का टार्क जनरेट करती है। कंपनी इस कार में एक CNG वेरिएंट का भी देगी जो 91hp की पावर और 122Nm का टार्क बनाता है। इसमें 7-सीटर केबिन दिया जाएगा, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री और एक फ्लैट-बॉटम पावर स्टीयरिंग व्हील मिलने की संभावना है।
मारुति सुजुकी वैगनआर फेसलिफ्ट
अगले महीने मारुति सुजुकी अपनी सबसे अधिक बिकने वाली कार वैगनआर का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इस कार को विज्ञापन की शूटिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। डिजाइन की बात करें तो इसमें बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। हालांकि, कंपनी इसे मौजूदा मॉडल के आधार पर बना रही है, लेकिन इसमें नए LED हेडलाइट और टेललाइट, चौकोर साइड मिरर, मस्कुलर बोनट और ऐरो कट डिजाइन को शामिल किया गया है।
वैगनआर फेसलिफ्ट में मिलेंगे ये फीचर्स
रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति वैगनआर को दो इंजन के विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कार के मौजूदा मॉडल में पहला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध है, जो 5,500rpm पर 67bhp की पावर और 3,500rpm पर 90Nm टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 1.2-लीटर इंजन का विकल्प मिलता है, जो 6,000rpm पर 82bhp की पावर और 4,200rpm पर 113Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट्स, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, रिमोट लॉकिंग, और पावर-एडजस्टेबल-विंग-मिरर मिलने की संभावना है।
इस कीमत पर लॉन्च हो सकती हैं गाड़ियां
भारतीय बाजार में इन दोनों गाड़ियों की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। भारत में मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट की कीमत कार के मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होगी। वर्तमान में कार के बेस मॉडल की कीमत 7.96 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 10.69 लाख रुपये है। वहीं, मारुति सुजुकी वैगनआर को इसके मौजूदा मॉडल से थोड़ा प्रीमियम रखा जाएगा, जिसकी शुरूआती कीमत 5.40 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली) है।