नए शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगी 2022 जीप कंपास
कार निर्माता कंपनी जीप ने अमेरिका के शिकागो शहर में आयोजित ऑटो शो में अपनी SUV कार 2022 जीप कंपास को शोकेस किया है। इसे पांच वेरिएंट- स्पोर्ट, लैटिट्यूट, लैटिट्यूड LUX, लिमिटेड और ट्रेलहॉक वर्जन में लॉन्च किया जाएगा। कार निर्माता कंपनी ने अपनी इस कार में कई सारे अपडेटेड फीचर्स दिए हैं, साथ ही इसे काफी आकर्षक डिजाइन लुक के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स के बारे में।
स्लीक ब्लैक ग्रिल और LED हेडलाइट से लैस डिजाइनर लुक
जीप कंपास के एक्सटीरियर को स्कल्पटेड बोनट, स्लीक ब्लैक ऑउट ग्रिल, चौड़े एयर वेंट और नए LED हेडलाइट से डिजाइन किया गया है। इसके चारों तरफ रूफ रेल्स, ब्लैक ऑउट बी पिलर्स, ORVMs, शार्प बॉडी लाइन, किनारों पर लगे स्टिपर्स और डिजाइनर मल्टी स्पोक्ड व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में रूफ माउंटेड एंटीना, विंडो वाइपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं, साथ ही कार के पिछले हिस्से में रिडिजाइन्ड रैप अराउंड टेललाइट्स मौजूद हैं।
बेहतर दमदार इंजन
कार में 2.4 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन है, जो 177 हॉर्सपावर पर 233Nm का अधिकतम टार्क उत्पन्न करता है। इसमें टू व्हील ड्राइव मॉडल्स 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव वैरिएंट वाला 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
अपडेटेड फीचर्स से लैस आरामदायक इंटीरियर
कार में प्रीमियम केबिन दिया गया गया है जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड/वेंटिलेटेड सीट,स्ट्रीमलाइन कप होल्डर्स और नए माउंटेड कंट्रोल की सुविधायुक्त मल्टीफंक्शनल स्टेयरिंग व्हील जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा 10.5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और 8.4 इंच/10.1 इंच का यू कनेक्ट 5 टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एलेक्सा, एपल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। सुरक्षा के लिए मल्टिपल एयरबैग्स, ऑटोमैटिक ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और हाइवे असिस्ट मौजूद है।
इस कीमत पर उपलब्ध होगी यह कार
2022 जीप कंपास इस साल के अंत तक अमेरिकी ऑटोमार्केट में लॉन्च होगी। इसकी कीमत 24,495 US डॉलर (लगभग 18.2 लाख रुपये) है। भारतीय बाजार में अभी इसके लॉन्च होने की जानकारी उपलब्ध नहीं है।