भारत में लॉन्च हुई नई होंडा CB300R, प्रीमियम आउटलेट बिगविंग के माध्यम से होगी उपलब्ध
क्या है खबर?
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारतीय बाजार में अपनी नई होंडा CB300R बाइक को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को दो रंगो के विकल्प- मैट स्टील ब्लैक और पर्ल स्पार्टन रेड में लॉन्च किया गया है।
होंडा इसकी अपने प्रीमियम आउटलेट बिगविंग के माध्यम से बिक्री करेगी। कंपनी ने इस बाइक को अपडेट किया है और इसमें कई नए फीचर्स को भी शामिल किया है।
आइए, जानते हैं इस बाइक में क्या कुछ मिलने वाला है।
जानकारी
शुरू हो चुकी है बाइक की बुकिंग
नई होंडा CB300R भारत में मध्यम आकार के बाइक सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाने में सक्षम होगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग को भी स्वीकार करना शुरू कर दिया है। आप होंडा की साइट पर या नजदीकी शोरूम से इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
डिजाइन
कैसा है इस बाइक का लुक?
बता दें कि दिसंबर, 2021 में आयोजित इंडिया बाइक वीक में इस नई-स्पोर्ट्स कैफे रेसर बाइक को पेश किया गया था। इस बाइक को आधुनिक तत्वों के साथ रेट्रो स्टाइल में मिलाकर बनाया गया है।
इसमें सर्कुलर हेडलैंप में LED लाइट्स और इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) दिए गए हैं। इसके किनारे स्लीक LED DRL भी उपलब्ध हैं।
बाइक में डिजिटल डिस्प्ले, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट्स, कॉन्ट्रास्टिंग एग्जॉस्ट, ब्लैक अलॉय व्हील्स, इंजन ब्लॉक प्रोटेक्टर भी दिए गए हैं।
फीचर्स
बाइक में दिए गए हैं ये फीचर्स
बाइक में कॉम्पैक्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है जो सारी जानकारी को दिखाता है। इसमें इंजन इनहिबिटर के साथ गियर पोजीशन और साइड स्टैंड इंडिकेटर मिलता है।
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसके फ्रंट व्हील में 296mm हब-लेस फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS के साथ रियर व्हील में 220mm का डिस्क ब्रेक दिया है।
सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ गोल्डन अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स शामिल हैं।
इंजन
बाइक में दिया गया है 286cc का इंजन
नई होंडा CB300R के पॉवरट्रेन के लिए इसमें PGM-FI तकनीक के साथ 286cc का DOHC चार-वाल्व वाला लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
इस बाइक में 16 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 32 से 35 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हुई है बाइक
भारतीय बाजार में होंडा ने अपनी इस बाइक को 2.77 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस बाइक का मुकाबला KTM ड्यूक 250 और बजाज डोमिनार 250 से होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले महीने कंपनी ने इतने वाहन बेचे
पिछले महीने बिक्री के मामले में होंडा ने चौथा स्थान हासिल किया है।
होंडा ने दिसंबर में 2,23,621 यूनिट्स की बिक्री की है। होंडा को सालाना आधार पर 14.98 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है।
12.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ होंडा ने 2,10,612 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की है, जबकि निर्यात के मामले में पिछले महीने 38 प्रतिशत के जबरदस्त दिरावत के साथ यह आंकड़ा 13,009 यूनिट्स का रहा।