डीलरशिप पर स्पॉट हुई नई बजाज डोमिनार 400, जल्द होगी लॉन्च
बजाज मोटर कंपनी दिवाली के आसपास भारत में अपनी डोमिनर 400 क्रूजर बाइक के 2021 वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में, इस दोपहिया वाहन को एक डीलरशिप पर देखा गया है, जिससे बाइक के डिजाइन और कुछ फीचर्स का पता चलता है। स्पॉट हुई बाइक टूरिंग किट से किट से लैस है और बेहद आकर्षक दिखती है। आइये जानते हैं बाइक के अन्य फीचर्स के बारे में।
ऑल-LED लाइटिंग और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर के साथ आएगी बाइक
कंपनी ने अपनी नई 2021 बजाज डोमिनार 400 को एक बीम-टाइप के फ्रेम पर बनाया है। डिजाइन की बात करें तो इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, लंबी विंडस्क्रीन, स्प्लिट-स्टाइल स्टेप-अप सीट, लगेज रैक, पिलर बैकरेस्ट और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं। बाइक में आपको ऑल-LED लाइटिंग, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर और 13-लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलेगा। आपको बता दें कि बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जाने की संभावना है।
कैसा होगा बाइक का इंजन?
2021 बजाज डोमिनार 400 को BS-6 मानकों को पूरा करने वाला 373.2cc के सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा जो 39.42hp की पावर और 35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह बाइक 160 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है और एक लीटर पेट्रोल में 27 किलोमीटर की दुरी तय करने में भी सक्षम है।
इन फीचर्स के साथ आएगी बाइक
फीचर्स के हिसाब से नई 2021 बजाज डोमिनार 400 में ड्यूल चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जिससे राइडर को सुरक्षा के साथ साथ सड़कों पर बेहतर संचालन भी मिलेगा। वाहन के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे पर मल्टी स्टेप मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। कंपनी की यह बाइक खास तौर से टूरिंग के लिए बनाई गई है।
बजाज डोमिनार: कीमत और उपलब्धता
आगामी बजाज डोमिनार 400 के आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की जानकारी अगले महीने इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वर्तमान मॉडल से थोड़ा प्रीमियम हो सकती है जिसकी कीमत 2.11 लाख रुपये है।