नई डुकाटी पैनिगेल V4 ने भारत में दी दस्तक, मिलेंगे ट्रैक्शन कंट्रोल सहित कई धांसू फीचर्स
क्या है खबर?
दिग्गज स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने भारत में अपनी पैनिगेल V4 सुपरबाइक के 2022 मॉडल को लॉन्च कर दिया है।
भारतीय बाजार में इसे तीन वेरिएंट्स V4, V4 S, और V4 SP2 में लॉन्च किया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और व्हीली कंट्रोल जैसे कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें क्विकशिफ्टर भी दिया गया है।
यह बाइक दमदार 1103cc इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है।
डिजाइन
बाइक को मिला है स्पोर्टी लुक
डिजाइन की बात करें तो 2022 डुकाटी पैनिगेल V4 में स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसे एल्यूमीनियम मिक्स्ड मेटल फ्रेम पर बनाया गया है।
सुपरबाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ डुअल LED हेडलैंप, क्लिप-ऑन हैंडलबार, ट्रांसपैरेंट विंडस्क्रीन, कार्बन फाइबर विंगलेट्स, स्प्लिट-टाइप सीट्स, वैकल्पिक अक्रापोविक डुअल एग्जॉस्ट और LED टेलमैप दिए गए हैं।
इसमें 5.0-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है और इसमें एल्यूमीनियम के पहिये भी हैं।
इंजन
पावरफुल इंजन के साथ दस्तक दी है बाइक
नई डुकाटी पैनिगेल V4 में BS6 मानक वाला पावरफुल 1103cc का V4 इंजन दिया गया है, जो 13,000rpm पर 211bhp की पावर और 9,500rpm पर 124Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।
इसके साथ ही इस डुकाटी बाइक की टॉप वेरिएंट्स में ओहलिन्स सस्पेंशन और एक लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इससे यह बेस V4 वेरिएंट से तीन किलोग्राम हल्की हो गई है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है बाइक
राइडर की सुरक्षा के लिए पैनिगेल V4 में कॉर्नरिंग एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल और राइडिंग मोड के साथ फ्रंट और रियर व्हील दोनों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ एडजस्टेबल 43mm शोआ BPF इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
इसमें डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC) सिस्टम लगे हुए हैं, जो इसके पीछे के पहिये को फिसलने से रोकता है।
जानकारी
क्या है इस बाइक की कीमत?
भारत में डुकाटी पैनिगेल V4 के बेस V4 वैरिएंट को 26.49 लाख रुपये, V4 S मॉडल को 31.99 लाख रुपये और रेंज-टॉपिंग V4 SP2 ट्रिम 40.99 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले हफ्ते ही इटली की वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी ने भारत में अपनी स्ट्रीटफाइटर V2 बाइक लॉन्च की है। यह दो वेरिएंट स्टोर्म ग्रीन और डुकाटी रेड रंग में उपलब्ध कराई गई है।
इसमें डिजाइनर विंडस्क्रीन, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम, स्प्लिट-टाइप सीटें, ऑल-LED लाइटिंग, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बाइक में 955cc ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसे भारतीय बाजार में 17.25 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।