
भारत में शुरू हुआ ऑडी Q7 का प्रोडक्शन, जल्द होगी लॉन्च
क्या है खबर?
ऑडी की Q7 फेसलिफ्टेड कार अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च होने वाली है।
ऑडी इंडिया ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उसने औरंगाबाद फैक्ट्री में 2022 ऑडी Q7 SUV का स्थानीय उत्पादन शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि ऑडी Q7 को भारत में पहली बार 2000 में लाया गया था और तब यह ऑडी की लाइन-अप में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी।
आइये, कार के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा है कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो फेसलिफ्टेड ऑडी Q7 में एक तराशा हुआ हुड, सिंगल-फ्रेम क्रोम ग्रिल, बड़े एयर वेंट के साथ एक स्पोर्टी दिखने वाला बम्पर और LED DRL के साथ स्लीक मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स दिए गए हैं।
कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ORVM, बीफी क्लैडिंग और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स उपलब्ध हैं।
पीछे की तरफ एक शार्क-फिन एंटेना, विंडो वाइपर, और क्रोम स्ट्रिप से जुड़ी रैप-अराउंड LED टेललाइट्स कार को बेहद आकर्षक लुक प्रदान करती हैं।
इंजन
दमदार होगा ऑडी Q7 का इंजन
भारत में 2021 ऑडी Q7 फेसलिफ्ट को 55 TFSI अवतार में पेश किया जाएगा, जिसमें एक 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 335hp की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
हार्ड एक्सेलेरेशन के तहत टॉर्क असिस्ट देने के लिए इसमें 48v माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी दिया जायेगा।
ऑडी Q7 फेसलिफ्ट के छह-सिलेंडर इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के रूप में लाया गया है।
फीचर्स
केबिन में मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स
ऑडी Q7 फेसलिफ्टेड में एक नया डैशबोर्ड दिया गया है, जिसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.1 इंच MMI टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए तीन स्क्रीन दिए गए हैं।
अन्य फीचर्स के रूप में कार में सॉफ्ट क्लोजिंग डोर, एक पैनोरमिक सनरूफ, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ओल्फसेन साउंड सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, एक इलेक्ट्रिक टेलगेट, एडेप्टिव स्पीड असिस्ट और ट्रैफिक जाम असिस्ट शामिल हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए रियर पार्किंग सेंसर, एक्टिव लेन असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
जानकारी
क्या है इस कार की कीमत?
ऑडी Q7 के कीमत की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज GLE, BMW X5 और वोल्वो XC90 से होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
पुराने मॉडल की तुलना में बड़ी है फेसलिफ्ट Q7
ऑडी Q7 को जून 2019 में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मिड-लाइफ अपडेट के साथ पेश किया गया था और इसके पुराने मॉडल को 2020 में बंद कर दिया गया था।
Q7 के पुराने मॉडल को स्टेशन वैगन डिजाइन में बनाया गया था, जिसे फेसलिफ्ट में अपडेट किया गया है।
अब Q7 पहले की तुलना में अधिक SUV जैसी दिखती है। वहीं, डायमेंशन की बार करें तो Q7 फेसलिफ्ट की लंबाई 5,063mm है, जो पुराने मॉडल की तुलना में 11mm बड़ी है।