Page Loader
पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होगी 2021 फॉक्सवैगन टिगुआन, कंपनी ने दी जानकारी

पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होगी 2021 फॉक्सवैगन टिगुआन, कंपनी ने दी जानकारी

Mar 31, 2021
07:30 pm

क्या है खबर?

भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली जर्मन ऑटो कंपनी फॉक्सवैगन की SUV टिगुआन फेसलिफ्ट से पर्दा उठ गया है। साल 2017 में पहली बार लॉन्च हुई फॉक्सवैगन टिगुआन के 2021 मॉडल को कई बदलावों के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें ग्राहकों को कॉस्मेटिक बदलाव के साथ-साथ कई नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जाएगा। इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां पढ़ें।

डिजाइन

बाहर से दिखने में ऐसी है कार

बता दें कि इस कार को MQB प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। नई टिगुआन को बोल्ड और आकर्षक लुक दिया गया है। इसमें नया डिजाइन किया गया बंपर और ग्रिल के साथ-साथ पहले से अधिक आकर्षक लुक वाली ट्विन पार्टेड प्रोजेक्टर हेडलैंप लगाए गए हैं। इसमें बेहतर लाइटिंग के लिए LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) लगी हैं। इसके अलावा यह बड़े एयर वेंट के साथ-साथ C आकार के एग्जॉस्ट, नई डिजाइन के एलॉय व्हील्स आदि से लैस है।

केबिन

इन फीचर्स से लैस है केबिन

एक्सटीरियर के अलावा अगर इसके इंटीरियर को देखा जाए तो इसमें कई शानदार फीचर्स वाला केबिन दिया है। इसमें 8.0 इंच का MIB3 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इन कार कनेक्टिविटी और रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें तीन जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए टचस्क्रीन इंटरफेस मौजूद है। केबिन पैनोरमिक सनरुफ, चमड़े की सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले और एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसी सुविधाओं से लैस है।

इंजन

कार में दिया गया दमदार इंजन

फिलहाल भारतीय बाजार में उपलब्ध टिगुआन में 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। हालांकि, इसके 2021 मॉडल को केवल एक ही 2.0 लीटर के चार सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह कार को 1,500-4,100rpm पर187bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 320Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा। इंजन सात स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। साथ ही चार मोशन ऑल व्हील ड्राइव (AWD) से लैस है।

कीमत

क्या है कीमत?

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग के अलावा छह एयरबैग्स, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ESP, हिल स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटर, ISOFIX एंकर और ड्राइवर अलर्ट सिस्टम दिया गया है। वहीं, इसकी कीमत को देखें तो इस कार की सटीक कीमत लॉन्चिंग के समय ही चलेगी। इसे 2 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है। अभी इसकी अनुमानित कीमत 26-29 लाख रुपये के बीच में है।

टाइगुन

कंपनी ने अपनी अपकमिंग कार टाइगुन से भी उठाया पर्दा

कंपनी के अपनी अपकमिंग SUV टाइगुन से भी पर्दा उठा दिया है। इसमें 1.0 लीटर का TSI और 1.5 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है। 1.0 लीटर का इंजन 115bhp की पावर और 175Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.5 लीटर वाला इंजन 150bhp की पावर के साथ-साथ 250Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। इसे जून-जुलाई में 30-33 लाख रुपये के बीच में लॉन्च किया जा सकता है।