
नई फॉक्सवैगन टिगुआन किन मामलों में जीप कंपास फेसलिफ्ट को देती है टक्कर, तुलना से समझें
क्या है खबर?
इन दिनों भारत में फेसलिफ्टेड कारों की धूम मची हुई है। हर कंपनी अपनी बहुचर्चित गाड़ियों के फेसलिफ्ट वर्जन को पेश कर रही है।
इसी में एक नाम फॉक्सवैगन की 2021 टिगुआन फेसलिफ्टेड SUV का आता है, जिसे सोमवार को ही लॉन्च किया गया है।
अपने कीमत और फीचर्स के हिसाब से यह जीप कंपास फेसलिफ्टेड मॉडल को टक्कर देती है।
इसलिए आज हम इन दोनों फेसलिफ्टेड गाड़ियों की एक तुलना करने जा रहे हैं।
पूरी तुलना नीचे देखें।
लुक
किसका डिजाइन है ज्यादा बेहतर?
डिजाइन की बात करें तो नई फॉक्सवैगन टिगुआन में नए फ्रंट बंपर, एक हॉरिजॉन्टल स्लेट क्रोम ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, स्कल्प्टेड बोनट और मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स के साथ एक आकर्षक लुक दिया गया है।
वहीं, जीप कंपास फेसलिफ्ट को नया लुक दिया गया है, जिसमें सन रूफ, मून रूफ और रूफ रेल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा यह सामने की तरफ क्रोम ग्रिल, ब्लैक आउट बी पिलर्स, ORVM और डिजाइनर एलॉय व्हील्स भी से लैस है।
इंटीरियर
फीचर्स के मामले में कौन है आगे?
टिगुआन फेसलिफ्ट में पांच लेदर की सीटों के साथ बड़ा केबिन दिया गया है, जिसमें 30-कलर वेलकम लाइट, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
SUV में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी उपलब्ध है।
दूसरी तरफ जीप कंपास फेसलिफ्ट में ऑल ब्लैक और ड्यूल टोन लेदरनेट अपहोल्स्ट्री, नौ अल्पाइन स्पीकर, एक पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील हैं।
इंजन
दमदार इंजन के साथ किसने मारी है बाजी?
2021 फॉक्सवैगन टिगुआन में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर वाला TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 190hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि जीप कंपास में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.4 लीटर का मल्टी एयर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 162.2bhp की पावर के साथ-साथ 250Nm का टॉर्क देता है।
कंपास में 2.0 लीटर का मल्टी जैट टर्बो डीजल इंजन भी है, जो 173.3bhp की पावर के साथ 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
पावरट्रेन
किस गाड़ी में मिलते हैं ज्यादा ट्रांसमिशन विकल्प?
ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए नई फॉक्सवैगन टिगुआन के इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच आटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी की मानें तो यह 245 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
दूसरी तरफ कंपास फेसलिफ्ट 6-स्पीड मैनुअल के साथ आती है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक का विकल्प और डीजल को 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटो विकल्प मिलता है।
कंपास फेसलिफ्ट डीजल में सरफेस स्पेसिफिक ड्राइव मोड के साथ फोर व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स
दोनों ही गाड़ियों को बनाया गया है काफी सुरक्षित
यात्रियों की सुरक्षा के लिए नई फॉक्सवैगन टिगुआन में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम और हिल डिसेंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
कंपास के फेसलिफ्टेड मॉडल पर सुरक्षा सुविधाओं में छह एयरबैग, EBD के साथ ABS और ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, ESC, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और पार्किंग सेंसर शामिल हैं।
इस SUV में 360 डिग्री व्यू पार्किंग कैमरा भी है जो पार्किंग के दौरान चारों ओर देखने में मदद करता है।
कीमत
कीमत में कौन है किफायती?
नई फॉक्सवैगन टिगुआन भारतीय बाजार में 31.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई है और इसे नाइटशेड ब्लू, प्योर व्हाइट, पर्ल इफेक्ट के साथ ओरिक्स व्हाइट, डीप ब्लैक, डॉल्फिन ग्रे, रिफ्लेक्स सिल्वर और किंग्स रेड जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
दूसरी तरफ कंपनी की शुरुआती कीमत 16.99 लाख रुपये हैं, जो इसके टॉप वेरिएंट के लिए 22.96 लाख रुपये तय की गई है। यह लोंगिट्यूड (O), लिमिटेड (O) और S वेरिएंट में आती है।
निर्णय
कौन सी फेसलिफ्ट रहेगी आपके लिए ठीक?
नई फॉक्सवैगन टिगुआन और जीप कंपास फेसलिफ्ट की तुलना से पता चलता है कि फीचर्स और डिजाइन के मामले में दोनों ही गाड़ियां अपनी-अपनी जगह पर बेहतर है।
लेकिन इंजन पावर में टिगुआन ने बाजी मारी है। हालांकि, इस बात को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है कि इसके लिए आपको बहुत ज्यादा कीमत भी चुकानी पड़ रही हैं। इसलिए थोड़े कम पावर के साथ कंपास के साथ जाया जा सकता है।