मर्सिडीज ने पेश की हाई-सेफ्टी S680 गार्ड, विस्फोटकों का सामना करने में सक्षम
मर्सिडीज-बेंज ने मर्सिडीज S680 मॉडल का एक नया 'गार्ड' वर्जन तैयार किया है, जिसे S680 गार्ड 4मैटिक नाम से जाना जा रहा है। इस कार को हाई-रैंकिंग अधिकारियों, राजनेताओं और मशहूर हस्तियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यह लग्जरी कार गोलियों, असॉल्ट राइफल राउंड और यहां तक कि विस्फोटों का सामना करने में भी सक्षम होगी। तो आइये जानते है इसमें सुरक्षा के और कौन-कौन से फीचर्स हैं।
सुरक्षा का सबसे उच्चतम सर्टिफिकेट मिला है S680 गार्ड को
इस लग्जरी कार को VPAM VR10 सर्टिफिकेशन दिया गया है, जो एक नागरिक वाहन के लिए बैलिस्टिक सुरक्षा का उच्चतम स्तर है। इसका मतलब यह है कि S680 गार्ड गोलियों के साथ ही विस्फोटकों को भी झेलने में सक्षम है। इंजीनियरों ने S-क्लास गार्ड मॉडल के पिछले वर्जन की तुलना में अधिक प्रतिरोध प्रदान करने के लिए सेडान के पूरे बॉडीवर्क को पूरी तरह से नया रूप दिया है और और इसे लंबे व्हीलबेस फॉर्मेट में उपलब्ध कराया गया है।
इन जबरदस्त फीचर्स से लैस है कार
S680 गार्ड में 10 सेंटीमीटर मोटी पॉली कार्बोनेट खिड़कियां हैं, जिसमें मल्टी लेवल ग्लास है। यह कार मिशेलिन पैक्स रन-फ्लैट टायरों पर चलती है जो पंक्चर के बाद भी 30 किमी तक की दूरी तय कर सकते हैं। S680 गार्ड में हाइड्रोलिक विंडो भी हैं, जिसका मतलब है कि हमले की स्थिति में ऑन-बोर्ड इलेक्ट्रॉनिक्स विफल होने के बाद भी वे काम करेंगे। आपातकालीन स्थिति के लिए S680 गार्ड में एक ऑक्सीजन टैंक और एक अग्निशामक यंत्र भी है।
V12 इंजन लगा है इसमें
S680 गार्ड एक ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 6.0-लीटर V12 इंजन द्वारा संचालित है, जो 604hp और 830Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह मेबैक S-क्लास के बाद दूसरा मॉडल है जिसमें V12 इंजन का इस्तेमाल किया गया है। S680 गार्ड 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है, जो मर्सिडीज के 4मैटक सिस्टम के माध्यम से सभी चार पहियों को पावर भेजता है। वहीं, S680 गार्ड की टॉप-स्पीड इलेक्ट्रॉनिक रूप से 190 किमी प्रति घंटे की है।
4.84 करोड़ रुपये के लगभग है कीमत
S680 गार्ड कार की ग्लोबल कीमत 547,400 यूरो यानी करीब 4.84 करोड़ रुपये रखी गई है। इसे चार या पांच सीटों वाले इंटीरियर लेआउट में पेश किया गया है। हाल ही में मर्सिडीज-बेंज ने भारत में नई-जेन S-क्लास के सामान्य वर्जन को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 2.17 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके अलावा निर्माता ने भारत में E-क्लास लाइन-अप का विस्तार करते हुए दो नए AMG E63 S और AMG E53 लॉन्च किए हैं।