Page Loader
जल्द आएगी नई हीरो ग्लैमर 125, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ मिलेगा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर
हीरो ने टीज किया नई ग्लैमर 125 बाइक का लुक

जल्द आएगी नई हीरो ग्लैमर 125, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ मिलेगा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर

Jul 30, 2021
09:30 pm

क्या है खबर?

हीरो मोटोकॉर्प अपने अपडेटेड ग्लैमर 125 मोटरसाइकिल पेश करने के लिए तैयार है। टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कई टीजर जारी किया हैं, जिसमें दिखाया गया है कि 2021 हीरो ग्लैमर 125 में कई सारे नए फीचर्स को जोड़ा गया है। सबसे खास बात यह है कि बाइक को टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेगा। नए फीचर के अलावा नए ग्लैमर में विजुअल ट्विक्स और मामूली मैकेनिकल बदलाव भी होंगे।

लुक

ग्लॉस-ब्लैक पेंट देता है इसे ज्यादा ग्लैमरस लुक

टीजर में देखा जा सकता है कि नए हीरो ग्लैमर 125 में LED हेडलैंप, H-शेप्ड DRL, नई ग्लॉस-ब्लैक पेंट स्कीम और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल सहित कई अपग्रेड का खुलासा किया गया है। इसमें बड़े आकार के डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के माध्यम से कॉल अलर्ट के की सुविधा भी है। नई हीरो ग्लैमर 125 में गियर पोजीशन इंडिकेटर, टाइम और सर्विस रिमाइंडर भी दिया जा सकता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पूरा टीजर

इंजन

124.7cc का एयर-कूल्ड इंजन होगा इसमें

नई हीरो ग्लैमर 125 में 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7,500rpm पर 10.7bhp और 6,000rpm पर 10.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में फाइव-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, अनुमान है कि इसमें ग्लैमर XTec की तरह i3S आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम को शामिल नहीं किया गया है।

न्यू मॉडल

ग्लैमर रेंज के तहत यह बाइक भी हुई है लॉन्च

हाल ही में हीरो ने ग्लैमर रेंज के तहत Xtec बाइक को भारत में लॉन्च किया है। हीरो ने अपनी इस बाइक को लाइटवेट डिजाइन किया है। इस बाइक को मस्कुलर फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट, पिलियन ग्रैब रेल और लंबे एग्जॉस्ट के जरिए स्टाइलिश लुक दिया गया है। साथ ही इसमें BS-6 मानकों को पूरा करने वाला 124.7cc का एयर कूल्ड इंजन है, जो 7,500rpm पर 10.7bhp और 6,000rpm पर 10.4Nm का टार्क जनरेट करता है।

जानकारी

ये हो सकती है नई ग्लैमर 125 की कीमत

ग्लैमर 125 वर्तमान में 74,900 रुपये से शुरू होती हैं और नया वेरिएंट इससे कुछ अधिक कीमत पर आ सकता है। माना जा रहा कि यह अपने बेस मॉडल और ग्लैमर Xtec के बीच आएगी और इसे अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है।