
2021 डुकाटी मॉन्स्टर की बुकिंग शुरू, जल्द लॉन्च होगी बाइक
क्या है खबर?
डुकाटी इंडिया ने हाल ही में 2021 डुकाटी मॉन्स्टर का टीजर वीडियो जारी कर बाइक के इसी महीने भारत में लॉन्च होने की ओर संकेत दिया था।
कंपनी ने अब इस बाइक के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। ग्राहक एक लाख रुपये का भुगतान कर इस बाइक को बुक कर सकते हैं।
बाइक को अपडेटेड फीचर्स, एक नए डिजाइन और नए इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा।
आइये जानते हैं बाइक के बारे में।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी के ट्वीट कर दी जानकारी
Bookings are now open for the much-awaited new Monster!
— Ducati India (@Ducati_India) September 20, 2021
Contact your nearest Ducati dealer to book the #NewMonster: https://t.co/UDKH1rr4m4#DucatiLaunchAlert #BookingsOpen #DucatiMonster #DucatiMonsterLaunch #BookNow pic.twitter.com/XgH539vxqK
डिजाइन
कैसा होगा बाइक का डिजाइन?
बाइक के डिजाइन की बात करें तो 2021 डुकाटी मॉन्स्टर को मस्कुलर फ्यूल टैंक, अपसाइड ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम, सर्कुलर हेडलाइट और स्टेप-अप सीट के साथ टूरर लुक मिलेगा।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह बाइक डुकाटी रेड, डार्क स्टील्थ और एविएटर ग्रे रंगो के विकप्ल के साथ उपलब्ध है।
बाइक में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ 4.3-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17-इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
इंजन
मिलेगा 937cc का पावरफुल इंजन
भारतीय बाजार में 2021 डुकाटी मॉन्स्टर को 937cc पावरफुल टेस्टास्ट्रेटा एल-ट्विन इंजन के साथ पेश किया जाएगा जो 9,250rpm पर 111hp की पावर और 6,500rpm पर 93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
बाइक वजन 188 किलोग्राम है और यह 205 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है।
यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 18.9 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
सुरक्षा
राइडर के लिए काफी सुरक्षित है यह बाइक
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए 2021 डुकाटी मॉन्स्टर के फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ कॉर्नरिंग ABS, व्हीली कंट्रोल और ट्रैक्शन दिए गए हैं।
कंपनी ने इस बाइक में तीन-स्पोर्ट, अर्बन और टूरिंग राइडिंग मोड भी दिए हैं।
सस्पेंशन के लिए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
राइडर बिना थके इस बाइक से लांग राइड्स कर सकता है।
बुकिंग
कैसे करें बाइक की बुकिंग?
बाइक के कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 10.47 लाख रुपये हो सकती है।
आपको बता दें कि फिलहाल इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और ग्राहक एक लाख रुपये देकर इस बाइक को बुक कर सकते हैं।
आप अपने नजदीकी डुकाटी शोरूम से इस बाइक को बुक कर सकते हैं।