LOADING...
हुंडई को टक्कर देने की तैयारी में होंडा और सिट्राॅन, जल्द लॉन्च करेंगी अपनी नई SUVs
क्रेटा को टक्कर देने आ रही होंडा एलिवेट (तस्वीर: होंडा)

हुंडई को टक्कर देने की तैयारी में होंडा और सिट्राॅन, जल्द लॉन्च करेंगी अपनी नई SUVs

लेखन अविनाश
Jul 30, 2023
02:08 pm

क्या है खबर?

भारतीय SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने और हुंडई को टक्कर देने के लिए वाहन निर्माता कंपनी होंडा और सिट्राॅन अपनी नई SUVs लॉन्च करने वाली है। होंडा आने वाले कुछ हफ्तों में अपनी एलिवेट और सिट्राॅन अपनी नई C3 एयरक्रॉस बिक्री के लिए उतार सकती है। देश में इन दोनों गाड़ियों का मुकाबला हुंडई की बेस्ट सेलिंग SUV क्रेटा से होगा। आइये इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स के बारे में जानते हैं।

#1

होंडा एलिवेट

होंडा एलिवेट को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी को बॉक्सी लुक मिला है और इसमें S-आकार की जाली वाली क्रोम ग्रिल, चौकोर हेडलैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) दिए गए हैं। इसमें बड़े रैपराउंड टेललैंप, चौड़े टेलगेट और ब्लैक क्लैडिंग के साथ स्पोर्टियर बंपर भी है। पीछे देखने के लिए इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ORVMs भी जोड़े गए हैं। डायमेंशन की बात करें यह गाड़ी 4.31 मीटर लंबी और 1.71 मीटर चौड़ी है।

फीचर्स

होंडा एलिवेट में मिलेंगे ये फीचर्स

नई होंडा एलिवेट में कंपनी का मजबूत हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन उपयोग किया गया है। यह इंजन 6,000rpm पर 119hp की पावर और 1,700rpm पर 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस गाड़ी के केबिन में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Advertisement

#2

सिट्राॅन C3 एयरक्रॉस

अगस्त महीने में सिट्राॅन भारतीय बाजार में अपनी नई सिट्राॅन C3 एयरक्रॉस को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस मॉडल को इसी साल अप्रैल में पेश किया था। यह गाड़ी सिट्रॉन C3 आर्किटेक्चर पर आधारित है, लेकिन इसके डिजाइन एलिमेंट्स C5 एयरक्रॉस से लिए गए हैं। इस गाड़ी को भी बॉक्सी लुक दिया गया है। इसमें ऊंचा बोनट, स्पिल्ट LED DRLs, 17-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और ब्लैक्ड-आउट क्लैडिंग वाले व्हील आर्च मिलते हैं।

Advertisement

फीचर्स

सिट्राॅन C3 एयरक्रॉस में मिलेंगे ये फीचर्स

सिट्राॅन C3 एयरक्रॉस में 2 USB पोर्ट, रूफ माउंटेड एयरकॉन वेंट्स की सुविधा दी गई है। साथ ही गाड़ी का केबिन वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल के साथ 10-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 109bhp की पावर और 190Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स भी हैं।

जानकारी

क्या होगी इनकी कीमत? 

भारतीय बाजार में होंडा एलिवेट और सिट्राॅन C3 एयरक्रॉस की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकी कीमत 11 लाख रुपये से अधिक होगी।

Advertisement