कावासाकी निंजा ZX 4R बाइक लॉन्च, अक्टूबर में शुरू होगी डिलीवरी
क्या है खबर?
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने देश में अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा ZX 4R लॉन्च कर दी है। यह कंपनी की हाई-परफॉरमेंस बाइक है, जिसे भारतीय बाजार में कम्पलीट बिल्ड यूनिट रूट से लाया जाएगा, यानी बाहर से बनाकर लाया जायेगा। सेगमेंट में इसे निंजा 650 और निंजा 450 के बीच रखा गया है। इसकी डिलीवरी अक्टूबर में शुरू होने की उम्मीद है। आइये जानते हैं इस बाइक में क्या कुछ फीचर्स दिए गए हैं।
लुक
कैसी दिखती है ये बाइक?
नई कावासाकी निंजा ZX 4R को कावासाकी रेसिंग टीम डिजाइन, 14-लीटर का मस्कुलर फ्यूल टैंक, ट्विन LED हेडलाइट्स और क्लिप-ऑन हैंडलबार के साथ बेहद ही आकर्षक डिजाइन दिया गया है। इसमें स्प्लिट-टाइप सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और LED टेललैंप के साथ टेपर्ड टेल सेक्शन भी उपलब्ध हैं। बता दें कि बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है और इसे मैटेलिक स्पार्क ब्लैक रंग के साथ 17 इंच के मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ उतारा गया है।
इंजन
बाइक में मिलेगा 399cc का इंजन
लेटेस्ट बाइक कावासाकी निंजा ZX 4R में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 399cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इसे स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन अधिकतम 76hp की पावर और 39Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 15 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है और 195 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है।
फीचर्स
नई कावासाकी निंजा ZX 4R में हैं ये फीचर्स
चालक की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नई कावासाकी निंजा ZX 4R के आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है। कंपनी ने इसमें कई राइडिंग एड्स भी शामिल किया है। बाइक के सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसके आगे वाले पहिए पर 41mm का टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
जानकारी
क्या है इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में कावासाकी ने अपनी इस स्पोर्ट्स बाइक को 8.49 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। देश में यह केवल एक वेरिएंट में आई है। 400cc सेगमेंट यह देश की सबसे पावरफुल बाइक है।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
कावासाकी देश में अपनी निंजा ZX 6R बाइक भी लॉन्च करने वाली है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइड मोड (स्पोर्ट, रोड, रेन या राइडर) की सुविधा होगी। साथ ही इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ TFT स्क्रीन दी जाएगी। सस्पेंशन के लिए दोनों के फ्रंट में USD सेपरेट फंक्शन फोर्क्स और रियर में गैस-चार्ज शॉक मिलेगा। इसमें 636cc, इनलाइन, 4-सिलेंडर पावरट्रेन होगा, जो 129bhp की पावर और 69Nm का टॉर्क करेगा। इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये के आस-पास होगी।