Page Loader
चीन: कार्बन फाइबर से बनी पहली यात्री ट्रेन पटरी पर दौड़ने को तैयार, क्या है खासियत?
चीन में दौड़ेगी पहली कार्बन फाइबर यात्री ट्रेन (तस्वीर: एक्स/@PDOAUS)

चीन: कार्बन फाइबर से बनी पहली यात्री ट्रेन पटरी पर दौड़ने को तैयार, क्या है खासियत?

लेखन गजेंद्र
Jun 27, 2024
02:36 pm

क्या है खबर?

चीन ने दुनिया की पहली कार्बन फाइबर से बनी यात्री ट्रेन को तैयार कर लिया है। यह ट्रेन पटरी पर दौड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, मेट्रो ट्रेन को सेट्रोवो 1.0 या कार्बन स्टार रैपिड ट्रांजिट नाम दिया गया है। इसका अनावरण बुधवार को पूर्वी प्रांत शेडोंग के किंगदाओ में किया गया। ट्रेन को डेवलपर किंगदाओ सिफांग रोलिंग स्टॉक कंपनी ने तैयार किया है, जो चाइना रेलवे कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन की सहायक कंपनी है।

परिचालन

फैक्ट्री का परीक्षण पूरा, कब शुरू होगा परिचालन?

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन में फैक्ट्री में अपना परीक्षण पूरा कर लिया है और इस वर्ष के अंत में यह तटीय शहर में परिचालन के लिए पूरी तरह तैयार है। रोलिंग स्टॉक कंपनी के किंगदाओ सिफांग ने बताया कि रेल परिवहन के क्षेत्र में एक प्रमुख प्रौद्योगिकी वाहन से भार और उसकी ऊर्जा खपत को कम करने के साथ वाहन के प्रदर्शन को सुनिश्चित करते हुए हरित, कम कार्बन वाले भविष्य की ओर बढ़ना है।

खासियत

क्या है कार्बन फाइबर ट्रेन की खासियत?

ट्रेन को कार्बन फाइबर मिश्रित सामग्री से बनाया गया है। इससे इसकी बॉडी और बोगी फ्रेम पारंपरिक ट्रेन की तुलना में 25 और 50 प्रतिशत हल्की है। पारंपरिक ट्रेन की तुलना में 11 प्रतिशत हल्की है और इससे ऊर्जा की खपत 7 प्रतिशत कम होगी यानी कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में सालाना 130 टन की कमी आएगी, जो 100 एकड़ पेड़ लगाने के बराबर है। यह पूरी तरह स्वचालित है और 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।