
अमेरिका: महिला को था डर बड़े होकर बेटे करेंगे महिलाओं का शोषण, कर दी हत्या
क्या है खबर?
अमेरिका के ओहियो में एक महिला ने अपने तीन बेटे की इसलिए मार दिया क्योंकि उसे डर था कि वो बड़े होकर महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करेंगे।
ब्रिटनी रेने पिल्किंगटन नामक ये महिला खुद शारीरिक और यौन शोषण का सामना कर चुकी है और दिमागी तौर पर भी ठीक नहीं है।
मंगलवार को उसने कोर्ट में अपना जुर्म कबूल किया जिसके बाद उसे 37 साल जेल की सजा सुनाई गई है।
हत्याएं
जुलाई 2014 में की पहले बेटे की हत्या
बेलेफोंटेन की रहने वाली 27 वर्षीय पिल्किंगटन ने 13 महीने के अंदर अपने तीनों बेटों को कंबल की मदद से मारने की बात कबूल की है।
पिल्किंगटन ने सबसे पहले जुलाई 2014 में अपने छोटे बेटे नियाल की हत्या की।
इसके बाद उसने अप्रैल 2015 को चार वर्षीय गैविन की हत्या कर दी।
सबसे अंत में उसने तीन महीने के नोहा की हत्या की।
पिल्किंगटन की एक हेली नाम की एक बेटी भी है।
प्रोटेक्शन कस्टडी
एक हफ्ते पहले ही प्रोटेक्शन कस्टडी से बाहर आया था नोहा
बता दें कि नियाल और गैविन की हत्या की मौत में जांच के दौरान नोहा और हेली को प्रोटेक्शन कस्टडी में रखा गया था।
हालांकि एक जांच अधिकारी के ये कहने के बाद कि दोनों की मौत रहस्यमयी परिस्थितियों में नहीं हुई, नोहा और हेली को प्रोटेक्शन कस्टडी से वापस भेज दिया गया।
दोनों के प्रोटेक्शन कस्टडी से वापस आने के एक हफ्ते के अंदर ही पिल्किंगटन ने नोहा की हत्या कर दी।
कबूलनामा
मौत की सजा से बचने के लिए पिल्किंगटन ने कबूल की हत्या की बात
मामले में जब पिल्किंगटन पर हत्या के आरोप लगे और जनवरी में सुनवाई शुरू तो उसने पहले उसने अपने तीनों बेटों की हत्या करने से इनकार किया।
बाद में मौत की सजा से बचने के लिए उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
सरकार के खुद के एक विशेषज्ञ काउंटी अभियोजक एरिक स्टीवर्ट का कहना है कि पिल्किंगटन की मानसिक स्थिति को देखते हुए मौत की सजा देना उचित नहीं था।
जानकारी
बचपन में लेड पॉइजनिंग और शारीरिक और मानसिक शोषण का शिकार हुई थी पिल्किंगटन
पिल्किंगटन की ओर से पेश हुए वकील कॉर्ट गैटरडैम ने बताया कि उसे बचपन में लेड पॉइजनिंग का सामना करना पड़ा और बाद में सालों शारीरिक और यौन शोषण झेलना पड़ा। एक स्कैन से उसके दिमाग में हुए नुकसान का पता भी चलता है।
यौन शोषण
पिल्किंगटन का पति पहले था उसकी मां का बॉयफ्रेंड
पिल्किंगटन का पति जोसेफ पिल्किंगटन पहले उसकी मां का बॉयफ्रेंड था और सालों उसके साथ सौतेले पिता की तरह रहा है।
जब पिल्किंगटन 17 साल की थी, तब उससे 20 वर्ष बड़े जोसेफ ने उसे प्रेग्नेंट कर दिया।
पिल्किंगटन के साथ सेक्स संबंध सामने आने के बाद जोसेफ पर अंडरएज के साथ संबंध स्थापित करने के आरोप लगे थे और मामले में उसने अपने आरोपों को स्वीकार कर लिया है।
बयान
पति के बेटों पर ज्यादा ध्यान देने से भी परेशान थी पिल्किंगटन
पिल्किंगटन के वकील गैटरडैम ने अफसोस के साथ कहा है कि वो बाहर से ज्यादा जेल में सुरक्षित रहेगी।
उनका कहना है कि उसका ठीक होना अब नामुमकिन है और वह रोजाना अपने बच्चों को याद करती है और उनके लिए रोती है।
पिल्किंगटन अपने पति के बेटों पर ज्यादा ध्यान देने से भी परेशान थी। सरकारी वकील विलियम गोसली ने कहा, "अपने दिमाग में वह अपनी बेटी को पिता द्वारा बेटों को ज्यादा प्यार करने से बचा रही थी।"