सीरिया के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद अल-बशीर कौन हैं और देश के लिए क्या है उनकी योजनाएं?
सीरिया में विद्रोहियों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल कर असद परिवार के शासन को खत्म कर दिया। इसके बाद देश का नेतृत्व एक स्थानीय राजनेता मोहम्मद अल-बशीर के हाथों में जाने को तैयार है। उत्तर-पश्चिमी सीरिया में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इदलिब प्रांत पर शासन कर रहे अल-बशीर को देश का अंतरिम नेता नियुक्त कर उन्हें देश को स्थिरता लाने काम सौंपा गया है। आइए जानते हैं मोहम्मद अल-बशीर कौन है।
मोहम्मद अल-बशीर कौन है?
40 वर्षीय इंजीनियर मोहम्मद अल-बशीर को एक महत्वपूर्ण हालात में सीरिया की राष्ट्रीय सरकार का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया गया है। अल-बशीर का जन्म साल 1983 में इदलिब प्रांत के जबल अल-जाविया क्षेत्र में हुआ था। यह वही क्षेत्र है, जो सालों से अलकायदा से जुड़े हयात तहरीर अल-शाम (HTS) और उससे संबद्ध समूहों के नियंत्रण में रहा है। अल-बशीर की शुरुआती पढ़ाई और पालन-पोषण इसी क्षेत्र में हुआ है।
अल-बशीर ने की है इंजीनियरिंग और कानून की पढ़ाई
अल-बशीर की शैक्षणिक उपलब्धियों में एलेप्पो विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के साथ इदलिब विश्वविद्यालय से इस्लामिक और सिविल कानून की डिग्री शामिल हैं। द इंडिपेंडेंट के अनुसार, उनके पास अंग्रेजी भाषा और प्रशासनिक नियोजन के साथ-साथ परियोजना प्रबंधन की भी योग्यता है। अल-बशीर राजनीति में प्रवेश करने से पहले सीरिया की सरकारी गैस कंपनी के लिए काम करते थे। इसके बाद उन्होंने देश की सेवा के लिए राजनीति में कदम रख दिया।
जनवरी 2024 में साल्वेशन सरकार के प्रमुख बने थे अल-बशीर
अल-बशीर जनवरी 2024 में साल्वेशन सरकार के प्रमुख बन गए, जो 2017 में इदलिब में स्थापित एक विद्रोही प्रशासन है। यह सरकारी प्रावधानों से अलग क्षेत्र की आबादी के लिए सेवाओं का प्रबंधन करता है। इससे पहले अल-बशीर ने प्रशासन के विकास मंत्री के रूप में कार्य किया था। साल्वेशन सरकार विद्रोही-नियंत्रित क्षेत्र में मंत्रालयों, न्यायिक प्रणालियों और सुरक्षा प्राधिकरणों की देखरेख करती थी, जिन्हें संघर्ष के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था।
अल-अमल शैक्षणिक संस्थान के निदेशक भी रहे हैं अल-बशीर
अल-बशीर ने अल-अमल शैक्षणिक संस्थान के निदेशक के रूप में भी काम किया है, जो सीरिया के गृहयुद्ध से प्रभावित बच्चों को स्कूली शिक्षा प्रदान करता है। उनका नेतृत्व अब राष्ट्रीय स्तर पर फैल गया है क्योंकि वह देश को एकजुट करना चाहते हैं।
HTS प्रमुख के साथ भी अल-बशीर के संबंध
इदलिब के बाहर अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति में अल-बशीर को HTS नेता अबू मोहम्मद अल-जोलानी के साथ देखा गया, जिन्होंने इदलिब के शासन की प्रशंसा की और निवर्तमान प्रशासन के अनुभवी सदस्यों के साथ निरंतरता का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नए प्रशासन को निवर्तमान सरकार के अनुभवी लोगों को भी शामिल करने की आवश्यकता होगी। हालांकि, अब अल-बशीर के सामने विरोधी गुटों से पार पाने सहित कई चुनौतियां होंगी।
देश के लिए क्या है अल-बशीर की योजनाएं?
अल जजीरा के अनुसार, नियुक्ति के बाद अपने पहले साक्षात्कार में अल-बशीर ने कहा, "अब देश में स्थिरता और शांति लाने का समय आ गया है। आज हमने कैबिनेट बैठक में पुरानी सरकार के सदस्यों और इदलिब प्रशासन के कुछ निदेशकों को आमंत्रित किया है, ताकि अगले 2 महीनों के लिए सभी आवश्यक कार्यों को सुविधाजनक बनाया जा सके।" उन्होंने कहा, "सीरिया का पुनर्निर्माण किया जाएगा। देश अब शांति और स्थिरता की ओर बढ़ रहा है।"
असद परिवार के शासन का कैसे हुआ अंत?
अलकायदा से जुड़े समूह हयात तहरीर अल शाम (HTS) ने रविवार को सीरिया में विद्रोह का नेतृत्व किया। विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क समेत कथित तानाशाह राष्ट्रपति अल-असद के महल पर कब्जा कर लिया है। विद्रोहियों के राजधानी में प्रवेश करते ही राष्ट्रपति अल-असद ने अपने परिवार के साथ मॉस्को में मानवीय आधार पर शरण ली है। विद्रोह से सीरिया में असद परिवार के 50 साल के शासन का अंत हो गया है। बशर 14 साल से कुर्सी पर थे।