
सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद कितने अमीर, महल में लग्जरी कारों समेत क्या-क्या मिला?
क्या है खबर?
सीरिया में तख्तापलट हो गया है। विद्रोही लड़ाकों ने चंद दिनों के भीतर राजधानी दमिश्क समेत सीरिया के बड़े इलाके पर कब्जा कर लिया है।
इसके साथ ही राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग गए हैं। इस बीच बशर के महल के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें लग्जरी कारें, महंगी पेंटिंग और फर्नीचर देखा जा सकता है।
आइए जानते हैं बशर के पास कितनी संपत्ति है और उनके महल से क्या-क्या मिला।
संपत्ति
बशर के पास कितनी संपत्ति है?
अमेरिकी विदेश विभाग की 2022 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बशर परिवार की कुल संपत्ति करीब 16,000 करोड़ रुपये के बीच थी। इसमें बशर, उनकी पत्नी अस्मा, भाई माहेर, बहन बुशरा, चचेरे भाई-बहन और चाचाओं की संपत्ति की जानकारी है।
एक सऊदी अखबार के मुताबिक, बशर और उनका परिवार 200 टन सोने का भी मालिक है। इसी अखबार ने दावा किया है कि बशर के पास कुल संपत्ति सीरिया के 7 साल के बजट के बराबर है।
परिवार की संपत्ति
बशर परिवार का सीरिया की अर्थव्यवस्था पर नियंत्रण
कथित तौर पर बशर का परिवार सीरिया की अर्थव्यवस्था के 60 से 75 प्रतिशत हिस्से को नियंत्रित करता है।
कुछ रिपोर्टों में उनके परिवार की कुल संपत्ति का अनुमान 5 लाख से लेकर 10 लाख करोड़ रुपये तक लगाया गया है। परिवार के पास रियल एस्टेट, प्राकृतिक संसाधन, कला और आभूषण जैसे क्षेत्रों में विशाल संपत्तियां और निवेश हैं।
इसके अलावा बशर के परिवार के कुछ सदस्यों का नाम कैप्टागॉन ड्रग की तस्करी और बिक्री में भी आया है।
पेंटिंग
कितना आलीशान है बशर का महल?
31,500 वर्ग मीटर में फैला बशर के महल में शानदार संगमरमर पत्थर, सभी आधुनिक सुविधाओं और भव्य गार्डन है। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि महल के कॉरिडोर में महंगी पेंटिंग और फर्नीचर रखा हुआ है।
बाथरूम के अंदर एक जकूजी और मास्टर बेडरूम में एक टेलीफोन और फोन नंबरों की सूची भी देखी जा सकती है।
आलीशान बेडरूम में महंगे कपड़े, और लुई विटॉ जैसी लग्जरी कंपनियों के बैग भी रखे हुए हैं।
लग्जरी कारें
महल में मिलीं ये लग्जरी कारें
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में महल में क्लासिक से लेकर सुपरकार तक देखी जा सकती है।
लग्जरी कारों में लेम्बोर्गिनी LM002, एस्टन मार्टिन DB9, फरारी F50 और F430, मर्सिडिज बेंज SLS AMG और SL600 ब्लैक सीरीज, ऑडी R8, टोयोटा FJ क्रूजर्स और लैंड क्रूजर्स और लैंड रोवर डिफेंडर जैसी सैकड़ों गाड़ियां शामिल हैं।
इसके अलावा 1990 के दशक की मशहूर 6 पहियों वाली रेवकॉन ट्रेलब्लेजर भी खेमे में शामिल है।
ट्विटर पोस्ट
महल में लग्जरी कारों का काफिला
Former Syrian regime leader Assad, who fled Syria, hoarded luxury vehicles in his palace while Syrians struggled to survive by scavenging through garbage in other countries.
— Abdullah Tanriverdi (@xjourno) December 8, 2024
I spot Lambo LM002, DB9, Ferrari F50, F430, Countach, Audi R8, SLS, Continental GT, Phantom, Audi Q8 + pic.twitter.com/PGEDDKmWjS
वीडियो
महल के वीडियो में क्या-क्या दिख रहा है?
रॉयटर्स द्वारा सत्यापित वीडियो में देखा जा सकता है कि आम लोग आलीशान राष्ट्रपति भवन में घूम रहे हैं।
वीडियो में कुछ बच्चे कमरों में भाग रहे हैं, लोग असद के परिवार के सदस्यों की तस्वीरों को तोड़ रहे हैं और महल से सामान ले जाते और तस्वीरें खिंचवाते हुए दिख रहे हैं।
लोगों ने महल के स्वागत कक्ष में आग भी लगा दी। एक स्टोर रूम में लोगों ने अलमारियों तोड़ दी और स्मार्ट कुर्सियां उठाकर ले गए।
बयान
महल में घुसे लोग क्या बोले?
35 वर्षीय उम्म नादेर अपने पति के साथ महल में घुसी थीं। उन्होंने AFP से कहा, "मैं इस जगह को देखने आई थी, जहां हमें जाने से प्रतिबंधित कर दिया गया था, क्योंकि वे चाहते थे कि हम गरीबी और अभाव में रहें। महल में हीटर चालू छोड़ दिए गए थी, जबकि हमारे बच्चे ठंड से बीमार हो रहे हैं।"
एक अन्य शख्स ने कहा, "मैं बदला लेने आया था। उन्होंने हम पर अविश्वसनीय तरीके से अत्याचार किया।"