पश्चिमी अफ्रीका के लाइबेरिया में दुर्घटनाग्रस्त गैस टैंकर अचानक फटा, 40 लोगों की मौत
पश्चिमी अफ्रीकी देश लाइबेरिया के उत्तर-मध्य में गैस टैंकर फटने से 40 लोगों की मौत हो गई। घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जो अस्पतालों में भर्ती हैं। रॉयटर्स के मुताबिक, हादसा लोअर बोंग काउंटी के टोटोटा में मंगलवार देर रात हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी फ्रांसिस कटेह ने बताया कि टैंकर सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसके बाद इसमें अचानक विस्फोट हो गया। कटेह ने बताया कि 24 से अधिक लोग गंभीर रूप से जले हैं।
दुर्घटनाग्रस्त टैंकर के पास जाने से लोगों ने जान गंवाई
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि सड़क पर टैंकर पलटने के बाद आसपास के सैकड़ों लोग उसके पास पहुंच गए। थोड़ी देर में टैंकर में जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई, जिसकी चपेट में वहां मौजूद लोग आ गए। धमाके के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, उप-सहारा अफ्रीका को खराब सड़क सुरक्षा और कमजोर बुनियादी ढांचे ने घातक बनाया है।