Page Loader
अमेरिका: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर की पेशकश, जानिए कितना आएगा खर्च
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर की पेशकश

अमेरिका: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर की पेशकश, जानिए कितना आएगा खर्च

लेखन गजेंद्र
Sep 13, 2024
01:30 pm

क्या है खबर?

अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले रिपब्लिक और डेमोक्रेटिक पार्टी अपने-अपने उम्मीदवारों के प्रति समर्थन जुटाने में लगी है। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर की पेशकश करने वाली एक वेबसाइट www.dinnerwithtrump.com बनाई गई है, जो पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के साथ डिनर के पास बेच रही है। जो लोग ट्रंप के साथ डिनर का अनुभव लेना चाहते हैं, वे वेबसाइट पर जाकर आवेदन करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगी।

डिनर

ट्रंप के साथ डिनर करने का कितना आएगा खर्च?

ट्रंप के साथ डिनर के लिए लोगों को काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। प्रत्येक अनुभव की कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये है। अगर डिनर का अनुभव एक से ज्यादा बार लेना है तो 2 डिनर के लिए 5 लाख रुपये और 3 डिनर के पैकेज के लिए 7.5 लाख रुपये खर्च करने होंगे। अभी ट्रंप की ओर से इस तरह के ऑफर पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है। इसे चंदा जुटाने का तरीका कहा जा रहा है।

दावत

ट्रंप के क्लब में होगी मुलाकात

वेबसाइट की ओर से दावा किया जा रहा है कि यह मुलाकात फ्लोरिडा में ट्रंप के निजी कंट्री क्लब में मार-ए-लागो में होगी, जहां यादगार शाम बिता सकते हैं। वेबसाइट ने क्लब को ट्रंप की पसंदीदा निजी ठिकानों में से एक बताया है। डिनर के अलावा वेबसाइट ट्रंप के सूट की भी मार्केटिंग कर रही है, जिसे जो बाइडन के साथ उनकी पहली लाइव बहस के दौरान पहना गया था। बता दें, अप्रैल में भी ऐसा आयोजन हो चुका है।