अमेरिकी सामाजिक सुरक्षा प्रशासन 7,000 कर्मचारियों की करेगा छंटनी, कार्यालय भी होंगे बंद
क्या है खबर?
अमेरिकी सरकार की एजेंसी संयुक्त राज्य सामाजिक सुरक्षा प्रशासन (SSA) ने अपने 12 फीसदी से अधिक या 7,000 कर्मचारियों के छंटनी की योजना बनाई है।
यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की संघीय कार्यबल को कम करने की बड़ी योजना के हिस्से के रूप में उठाया गया है।
SSA की अपने कुछ क्षेत्रीय कार्यालय बंद करने की भी योजना है। यह एजेंसी हर महीने 7.3 करोड़ सेवानिवृत्त और विकलांग अमेरिकियों को सहायता देती है।
बयान
ऐसे कर्मचारियों पर गिरेगी गाज
SSA ने कहा, "एजेंसी अपने बढ़े हुए कार्यबल और संगठनात्मक ढांचे के आकार को कम करने की योजना बना रही है, जिसमें उन कार्यों और कर्मचारियों पर महत्वपूर्ण ध्यान दिया जाएगा, जो सीधे महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं।"
एजेंसी का कहना है कि सामाजिक सुरक्षा के लिए 50,000 कर्मचारियों काे रखा जाएगा, जो वर्तमान के लगभग 57,000 कर्मचारियों के मौजूदा स्तर से कम है।
SSA की अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को 10 से घटाकर 4 करने की भी योजना है।
DOGE
DOGE की है कर्मचारियों को कम करने की रणनीति
नौकरी में कटौती की घोषणा से पहले SSA में 2 दर्जन वरिष्ठ स्टाफ सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है। कार्यवाहक आयुक्त लेलैंड डुडेक के ज्ञापन में यह खुलासा हुआ।
एलन मस्क के नेतृत्व वाले सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) से जुड़ी डाटा गोपनीयता के बारे में चिंताओं पर मिशेल किंग के इस्तीफे के बाद डुडेक ने कार्यभार संभाला था।
ट्रंप प्रशासन और DOGE ने सरकारी संचालन सुव्यवस्थित करने के लिए 1 लाख से अधिक नौकरियों में कटौती कर दी है।