Page Loader
अमेरिका: यूटा के इस्कॉन मंदिर में चली 20 से 30 गोलियां, भारत ने कार्रवाई को कहा
अमेरिका में इस्कॉन श्रीश्री राधा कृष्ण मंदिर में गोलीबारी (तस्वीर: एक्स/@iskcon)

अमेरिका: यूटा के इस्कॉन मंदिर में चली 20 से 30 गोलियां, भारत ने कार्रवाई को कहा

लेखन गजेंद्र
Jul 02, 2025
10:55 am

क्या है खबर?

अमेरिका में यूटा के स्पेनिश फोर्क में इस्कॉन श्रीश्री राधाकृष्ण मंदिर को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई है। मंदिर पर यह गोलीबारी पिछले कई दिनों से हो रहे हैं। इस्कॉन ने इसकी पुष्टि करते हुए एक्स पर लिखा कि होली उत्सव के लिए विश्व प्रसिद्ध श्रीश्री राधाकृष्ण मंदिर और उसके आसपास पिछले कई दिनों में 20-30 गोलियां चलाई गईं हैं। ये घटनाएं रात में भक्त के रहते हुई है, जिससे नक्काशीदार मेहराबों सहित हजारों डॉलर का नुकसान हुआ है।

निंदा

भारत ने गोलीबारी की निंदा की

सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने घटना की निंदा करते हुए एक्स पर लिखा, 'हम हाल ही में यूटा के स्पैनिश फोर्क में स्थित इस्कॉन श्रीश्री राधा कृष्ण मंदिर में हुई गोलीबारी की घटना की कड़ी निंदा करते हैं। वाणिज्य दूतावास सभी भक्तों और समुदाय को पूर्ण समर्थन देता है और स्थानीय अधिकारियों से अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करता है।'

हमला

वाहन से आते हैं गोलीबारी करने- मंदिर अध्यक्ष

मंदिर के अध्यक्ष वै वार्डन ने मीडिया को बताया कि जून में मंदिर पर तीन अलग-अलग मौकों पर गोलीबारी हुई थी, जिसके निशान मेहराबों, दीवारों और खिड़कियों पर हैं। वार्डन ने बताया कि पिछले दशकों में कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन अब अचानक, चाहे धार्मिक या राजनीतिक रूप से प्रेरित हो, यह नहीं पता, लेकिन यह नफरत की वजह से हुआ है। उन्होंने बताया कि CCTV फुटेज में मंदिर के गेट पर एक वाहन को रुकते हुए देखा गया है।

ट्विटर पोस्ट

मंदिर में हुई गोलीबारी की तस्वीरें