
अमेरिका: मैनहट्टन के कॉरपोरेट कार्यालय में सामूहिक गोलीबारी, पुलिस अधिकारी समेत 5 की मौत
क्या है खबर?
अमेरिका में न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में सोमवार को भीषण गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई। गोलीबारी मिडटाउन मैनहट्टन कॉरपोरेट कार्यालय में हुई है। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय शेन तमुरा के रूप में हुई है, जिसने खुद को भी गोली मार ली। उसके पास गुप्त हथियार और निजी जासूसी का लाइसेंस भी था। आरोपी की CCTV फुटेज भी सामने आई है, जिसमें बंदूकधारी धूप का चश्मा पहने और राइफल लिए हुए इमारत की ओर बढ़ते दिख रहा है।
गोलीबारी
शाम को साढ़े 6 बजे घटना को अंजाम दिया
अमेरिकी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शाम साढ़े 6 बजे आरोपी 345 पार्क एवेन्यू और 52वीं स्ट्रीट स्थित एक इमारत में घुसा था, जिसमें निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन और नेशनल फुटबॉल लीग का मुख्यालय है। इसके बाद उसने वहीं लॉबी में एक न्यूयॉर्क पुलिस अधिकारी को गोली मारी और 33वीं मंजिल पर चला गया। गोलीबारी के बाद उसने खुद को ऑफिस टावर के अंदर बंद कर लिया। यहीं आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली।
ट्विटर पोस्ट
घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया
VIDEO | A shooting at a midtown Manhattan office building has left at least five people dead, including an off-duty New York City police officer, reports AP. Visuals from the incident site.#NewYork #NewYorkNews
— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2025
(Source: AFP/PTI)
(Full Video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/NH42TTaxTC