LOADING...
अमेरिका: मैनहट्टन के कॉरपोरेट कार्यालय में सामूहिक गोलीबारी, पुलिस अधिकारी समेत 5 की मौत
अमेरिका में गोलीबारी करने वाले आरोपी का CCTV फुटेज

अमेरिका: मैनहट्टन के कॉरपोरेट कार्यालय में सामूहिक गोलीबारी, पुलिस अधिकारी समेत 5 की मौत

लेखन गजेंद्र
Jul 29, 2025
09:19 am

क्या है खबर?

अमेरिका में न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में सोमवार को भीषण गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई। गोलीबारी मिडटाउन मैनहट्टन कॉरपोरेट कार्यालय में हुई है। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय शेन तमुरा के रूप में हुई है, जिसने खुद को भी गोली मार ली। उसके पास गुप्त हथियार और निजी जासूसी का लाइसेंस भी था। आरोपी की CCTV फुटेज भी सामने आई है, जिसमें बंदूकधारी धूप का चश्मा पहने और राइफल लिए हुए इमारत की ओर बढ़ते दिख रहा है।

गोलीबारी

शाम को साढ़े 6 बजे घटना को अंजाम दिया

अमेरिकी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शाम साढ़े 6 बजे आरोपी 345 पार्क एवेन्यू और 52वीं स्ट्रीट स्थित एक इमारत में घुसा था, जिसमें निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन और नेशनल फुटबॉल लीग का मुख्यालय है। इसके बाद उसने वहीं लॉबी में एक न्यूयॉर्क पुलिस अधिकारी को गोली मारी और 33वीं मंजिल पर चला गया। गोलीबारी के बाद उसने खुद को ऑफिस टावर के अंदर बंद कर लिया। यहीं आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली।

ट्विटर पोस्ट

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया