
फ्लोरिडा स्टेट विश्वविद्यालय में छात्र ने पिता की बंदूक से गोलीबारी की, 2 लोगों की मौत
क्या है खबर?
अमेरिका के फ्लोरिडा स्टेट विश्वविद्यालय (FSU) में गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है और 5 अन्य घायल हुए हैं।
गोलीबारी करने वाला आरोपी 20 वर्षीय फीनिक्स इकनर है, जो FSU का छात्र है। उसने तल्हासी में छात्र संघ भवन के पास गोलीबारी की थी।
पुलिस ने आरोपी इकनर को गोली मारकर घायल कर दिया है और अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक विश्वविद्यालय के छात्र नहीं हैं।
गोलीबारी
अपने पिता की सर्विस बंदूक से की गोलीबारी
BBC के मुताबिक, आरोपी इकनर लियोन काउंटी के एक अनुभवी पुलिस अधिकारी का बेटा है, जो अपने पिता की पूर्व सर्विस बंदूक लेकर विश्वविद्यालय आया था।
पुलिस का कहना है कि आरोपी छात्र शेरिफ कार्यालय की युवा सलाहकार परिषद का सदस्य रह चुका है और कई प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया था।
गोलीबारी की घटना के बाद विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया और सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। घटना का वीडियो भी वायरल है।
जांच
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण का विरोध कर चुका है छात्र
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी छात्र जनवरी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के विरोध में परिसर में आयोजित प्रदर्शन में शामिल हो चुका है।
प्रत्यक्षदर्शी छात्रों का कहना है कि आरोपी ने कुछ मिनट के अंदर कई गोलियां चलाई थीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि FSU में 2015 में, स्कूल के एक स्नातक ने लाइब्रेरी में गोली मारकर तीन लोगों को घायल कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गोली मारी थी।
ट्विटर पोस्ट
घटना का वीडियो
The woman who was walked by and filmed by an individual who was sipping a Starbucks latte during a sh**ting at Florida State University appears to be alive.
— Collin Rugg (@CollinRugg) April 17, 2025
Thank goodness.
Footage is going viral of a person sipping coffee as they filmed a victim of the FSU sh**ting.
According… pic.twitter.com/BwLr9HUG7S