
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को प्रोस्टेट कैंसर, ट्रंप ने स्वस्थ होने की कामना की
क्या है खबर?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन प्रोस्टेट कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। यह जानकारी उनके कार्यालय द्वारा जारी आधिकारिक बयान से मिली है।
बयान में कहा गया कि पिछले हफ्ते राष्ट्रपति बाइडन में मूत्र संबंधी कुछ लक्षण पता चले थे, जिसके बाद उनकी जांच कराई गई, जिसमें प्रोस्टेट कैंसर का पता चला। इसमें ग्लेसन स्कोर 9 (ग्रेड ग्रुप 5) था और हड्डी में मेटास्टेसिस था।
बयान में बताया गया कि बीमारी का प्रभावी प्रबंधन संभव है।
बीमारी
ट्रंप और कमला हैरिस ने जारी किया बयान
बाइडन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा, 'मेलानिया और मैं बाइडन के हाल ही में सामने आई बीमारी के बारे में सुनकर दुखी हैं। हम जिल और परिवार को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और जो के शीघ्र और सफल स्वस्थ होने की कामना करते हैं।'
पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने लिखा, 'जो एक योद्धा हैं और मुझे पता है कि वह इस चुनौती का सामना उसी ताकत, लचीलेपन और आशावाद के साथ करेंगे।'
दावा
ट्रंप की सहयोगी का दावा, 2 महीने में हो सकती है मौत
ट्रंप की करीबी सहयोगी और मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) की सदस्य लॉरा लूमर ने सोमवार को दावा किया कि पूर्व राष्ट्रपति बाइडन की अगले 2 महीनों में मौत हो सकती है।
उन्होंने डेमोक्रेट का बाइडन के कैंसर संबंधी बयान आने के बाद यह बयान दिया है।
उन्होंने कहा, "मेडिकल इमरजेंसी के बारे में मैं सही थी...और जब वह मरेंगे तब भी मैं सही साबित होऊंगी। बिडेन लाइलाज बीमारी से पीड़ित हैं...बहुत से लोगों को मुझसे माफ़ी मांगनी चाहिए।"