अमेरिकी कोर्ट से डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क को झटका, कर्मचारियों की सामूहिक बर्खास्तगी पर रोक
क्या है खबर?
अमेरिका की एक संघीय कोर्ट से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके कैबिनेट सहयोगी एलन मस्क को झटका लगा है।
कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन के उस आदेश पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है, जिसमें कर्मचारियों की सामूहिक बर्खास्तगी को कहा गया है।
सैन फ्रांसिस्को के जिला न्यायाधीश विलियम अलसुप ने कहा कि अमेरिकी कार्मिक प्रबंधन कार्यालय के पास संघीय एजेंसियों को किसी भी कर्मचारी को नौकरी से निकालने का आदेश देने का अधिकार नहीं है।
फैसला
कोर्ट ने आदेश रद्द करने को कहा
न्यायाधीश अलसुप ने कहा कि संघीय कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर बर्खास्तगी से व्यापक नुकसान होगा, जिसमें राष्ट्रीय उद्यानों, वैज्ञानिक अनुसंधान और दिग्गजों के लिए सेवाओं में कटौती शामिल है।
उन्होंने कार्मिक प्रबंधन अधिकारी को 20 जनवरी को जारी ज्ञापन और 14 फरवरी के ईमेल को रद्द करने का आदेश दिया है।
आदेश में एजेंसियों को उन परिवीक्षाधीन कर्मचारियों की पहचान का आदेश था जो मिशन में महत्वपूर्ण नहीं थे।
कोर्ट ने प्रोबेशनरी कर्मचारियों को सरकार की जीवनरेखा बताया।
जवाब
ट्रंप प्रशासन ने कोर्ट को क्या बताया?
ट्रंप प्रशासन की ओर से न्याय विभाग ने कोर्ट को बताया कि ज्ञापन और ईमेल में केवल एजेंसियों से अपने परिवीक्षाधीन कर्मचारियों की समीक्षा करने और यह तय करने को कहा है कि क्या उन्हें बर्खास्त किया जा सकता है।
विभाग ने कहा कि यह केवल अनुरोध था, न कि कर्मचारियों को बर्खास्तगी का आदेश।
बता दें, बुधवार को व्हाइट हाउस ने एक अन्य ज्ञापन में एजेंसियों को स्टाफ कटौती के लिए 13 मार्च तक योजना बताने को कहा है।
जानकारी
DOGE ने खर्च में कटौती के लिए बनाई है योजना
ट्रंप प्रशासन के सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख मस्क को खर्च में कटौती करने का काम सौंपा गया है। DOGE ने परिवीक्षाधीन कर्मचारियों को हटाने को कहा है। परिवीक्षाधीन कर्मचारियों के पास आमतौर पर एक वर्ष से कम का अनुभव होता है।