पाकिस्तान में दो हिंदू लड़कियों का अपहरण और धर्म परिवर्तन, सुषमा के कदम से तिलमिलाया पाकिस्तान
होली के पावन मौके पर पाकिस्तान में दो हिंदू लड़कियों के अपहरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को लेकर ट्विटर पर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के सूचना मंत्री चौधरी फवाद हुसैन के बीच भिड़ंत हो गई। इसकी शुरुआत तब हुई जब सुषमा ने पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया से इस मामले में रिपोर्ट तलब की। पाकिस्तान ने इसे अपने अंदरूनी मामलों में दखलअंदाजी मानते हुए आपत्ति जताई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था धर्म परिवर्तन से जुड़ा वीडियो
दरअसल, होली की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी जिले में कुछ गुंड़ों ने दो नाबालिग हिंदू लड़कियों का अपहरण कर लिया था। घटना के बाद सोशल मीडिया पर इससे संबंधित दो वीडियो वायरल हुए। एक वीडियो में एक मौलवी कथित तौर पर दोनों लड़कियों का निकाह करा रहा है, वहीं दूसरे वीडियो में लड़कियां अपनी मर्जी से इस्लाम कबूलने की बात कह रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की मांग होने लगी।
सुषमा ने भारतीय उच्चायुक्त से मांगी घटना की रिपोर्ट
घटना प्रकाश में आने के बाद भारतीय विदेश मंत्री सुषमा ने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया से मामले में रिपोर्ट मांगी। सुषमा ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और घटना के बारे में मीडिया में प्रकाशित खबरों को भी साथ में ट्वीट किया। लेकिन उनका यह कदम पाकिस्तान को नागवार गुजरा। चौधरी ने सुषमा को जवाब देते हुए कहा कि यह पाकिस्तान का आतंरिक मामला है और भारत इसमें दखल न दें।
मामले का सुषमा स्वराज ने लिया था संज्ञान
पाकिस्तान के मंत्री ने बताया अंदरूनी मामला
चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा, "महोदया, यह पाकिस्तान का आतंरिका मामला है। आपको भरोस दिलाता हूं कि यह मोदी का भारत नहीं है, जहां अल्पसंख्यकों पर नियंत्रण रखा जाता है। यह इमरान खान का नया पाकिस्तान है, जहां झंडे का सफेद रंग हम सभी को समान रूप से प्यारा है।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे उम्मीद है कि जब भारतीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों की बात आएगी, तब भी आप इसी तत्परता से कार्रवाई करेंगीं।"
चौधरी ने कहा, इमरान खान का नया पाकिस्तान है ये
सुषमा ने कहा, परेशानी दिखाती है अपराधबोध
चौधरी के जवाब में सुषमा ने ट्वीट किया, "श्रीमान, 2 नाबालिग हिंदू लड़कियों के अपहरण और जबरदस्ती धर्म परिवर्तन के बारे में मैंने भारतीय उच्चायुक्त से केवल रिपोर्ट मांगी थी। यह आपको परेशान करने के लिए काफी था। यह आपके अपराधबोध को दर्शाता है।" जवाब में चौधरी ने कहा कि वह खुश है कि भारतीय प्रशासन में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की बात करने वाले लोग हैं और आप गुजरात और जम्मू में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए भी खड़ी होंगी।
सुषमा और चौधरी के बीच हुआ आरोप-प्रत्यारोप का खेल
इससे पहले भी मार्च में हुआ था दो हिंदू लड़कियों का अपरहण और धर्म परिवर्तन
इससे पहले इसी महीने सिंध में दो हिंदू लड़कियों का अपहरण करके उनके जबरन धर्म परिवर्तन का एक और मामला भी सामने आया था। इन घटनाओं को लेकर हिंदू समुदाय में भारी गुस्सा है और वह प्रधानमंत्री इमरान खान से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि सिंध प्रांत में पाकिस्तान के अन्य इलाकों के मुकाबले सबसे ज्यादा हिंदू रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन पर हमले होते रहते हैं।