तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे पाकिस्तान, स्वागत में उमड़ी पूरी शहबाज सरकार
क्या है खबर?
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन अपनी 2 दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को पाकिस्तान पहुंचे। उनको कड़ी सुरक्षा के बीच रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर उतारा गया।
इस दौरान उनके स्वागत में पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत पूरा अमला जुटा हुआ था। आर्दोआन के स्वागत में 21 तोपों की सलामी भी दी गई।
बता दें, आर्दोआन 4 दिवसीय एशिया दौरे पर हैं। वे मलेशिया और इंडोनेशिया के बाद पाकिस्तान आए हैं।
दौरा
आर्दोआन के विमान को सुरक्षा के बीच उतारा गया
राष्ट्रपति आर्दोआन जिस विमान में सवार थे, उसकी सुरक्षा के लिए पाकिस्तानी वायुसेना के जेट विमान लगे थे, जिन्होंने सुरक्षित राष्ट्रपति के विमान को देश के हवाई क्षेत्र में पहुंचाया।
आर्दोआन पाकिस्तान के दौरे पर तुर्की की प्रथम महिला एमीन आर्दोआन और अपने एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे हैं।
तुर्की नेता की यात्रा से कुछ घंटे पहले अमेरिकी दूतावास ने यात्रा परामर्श जारी किया था। इसमें इस्लामाबाद में फैसल मस्जिद के खइलाफ पाकिस्तानी तालिबान के खतरे का हवाला था।
स्वागत
स्वागत में कौन-कौन पहुंचा?
आर्दोआन के स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर जरदारी और शरीफ के अलावा प्रथम महिला आसीफा भुट्टो, उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ, सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी मौजूद थे।
आर्दोआन का यह दौरा पाकिस्तान के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि तुर्की-पाकिस्तान रक्षा समेत कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा रहे हैं।
पाकिस्तान ने तुर्की से नौसेना जहाज खरीदे हैं और दोनों ने पूर्वी भूमध्य सागर में नौसैनिक अभ्यास किया था।