Page Loader
पाकिस्तान में लश्कर के आतंकी सैफुल्लाह खालिद की हत्या, भारत में कई हमलों में रहा शामिल
लश्कर के आतंकी सैफुल्लाह खालिद की पाकिस्तान में हत्या कर दी गई है

पाकिस्तान में लश्कर के आतंकी सैफुल्लाह खालिद की हत्या, भारत में कई हमलों में रहा शामिल

लेखन आबिद खान
May 18, 2025
05:57 pm

क्या है खबर?

लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकी सैफुल्लाह खालिद की पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अज्ञात हमलावरों ने सैफुल्लाह को गोली मारकर हत्या कर दी। सैफुल्लाह भारत में हुए कम से कम 3 आतंकी हमलों का साजिशकर्ता रहा है और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर था। पहलगाम आतंकी हमले में भी सैफुल्लाह का नाम सामने आ रहा था।

परिचय

कौन है सैफुल्लाह खालिद?

सैफुल्लाह खालिद को सैफुल्लाह कसूरी, अली, हबीबुल्लाह और नौमान समेत कई नामों से भी जाना जाता है। उसे आतंकी हाफिज सईद का बेहद करीबी माना जाता है। वह लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रमुख कमांडर और डिप्टी चीफ है और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला है। कई बार उसे पाकिस्तानी सेना के लोगों के साथ देखा गया है। माना जाता है कि जम्मू-कश्मीर में लश्कर की गतिविधियां संचालित करने के लिए सैफुल्लाह मुख्य हैंडलर है।

आतंकी हमले

भारत में इन आतंकी हमलों में सामने आया सैफुल्लाह का नाम

सैफुल्लाह पर महाराष्ट्र के नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय पर 2006 में हुए हमले की साजिश रचने का आरोप है। 2001 में रामपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) कैंप पर हमले और 2005 में बेंगलुरू में भारतीय विज्ञान कांग्रेस (आईएससी) पर हमले में भी सैफुल्लाह का हाथ सामने आया था। वह कई सालों तक नेपाल में छिपकर अलग नाम से लश्कर की गतिविधियों को अंजाम देता रहा है।