
अमेरिका-ईरान विवाद: ट्रंप को मारने वाले को 21 करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान
क्या है खबर?
अमेरिका की ओर से किए गए ड्रोन हमले में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद से अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ा तनाव कम नहीं हो रहा है। अब ईरान की ओर से ऐसी घोषणा की गई है जो दोनों देशों के बीच लगी आग में घी डालने का काम करेगी।
दरअसल, ईरानी सांसद अहमद हमजेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारने वाले को तीन मिलियन डॉलर (लगभग 21 करोड़ रुपये) का इनाम देने की घोषणा की है।
प्रस्ताव
सुलेमानी के गृहनगर के लोगों की ओर से की घोषणा
मजलिस के सदस्य के रूप में भी पहचाने जाने वाले सांसद अहमद हमजेई ने कासिम सुलेमानी के गृहनगर और आखिरी समय के स्थल केरमन के लोगों की ओर से इस इनाम की घोषणा की है।
उनके अनुसार सुलेमानी की मौत के बाद उनके गृहनगर के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है और वह ट्रंप को उनकी मौत का जिम्मेदार मानते हैं। ऐसे में वहां की जनता इसका बदला लेना चाहती है।
ऑफर
एक ईरानी संस्था पहले भी कर चुकी है इनाम की घोषणा
इससे पहले एक ईरानी संस्था ने भी ट्रंप का सिर काटने पर बड़े इनाम की घोषणा की थी। संस्था ने कहा था कि जो भी ट्रंप का सिर कलम करेगा, उसे 80 मिलियन डॉलर (करीब पांच अरब रुपये) का इनाम दिया जाएगा।
संस्था ने यह घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति के उस बयान के बाद की थी, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि यदि ईरान हमला करेगा तो वह उनके 52 ठिकानों को पूरी तरह से ध्वस्त कर देंगे।
शुरुआत
सुलेमानी की मौत से दोनों देशों में बढ़ा विवाद
अमेरिका और ईरान के बीच यह विवाद जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद से शुरू हुआ था। गत 3 जनवरी को अमरीका ने इराक की राजधानी बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड़डे पर एक ड्रोन अटैक किया था।
इस हमले में ईरान के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी सहित आठ लोगों की मौत हो गइ थी। उसके बाद से दोनों देशों में तनाव काफी गहरा गया था और ईरान ने अमेरिका से इसका बदला लेने की घोषणा कर दी थी।
हमला
ईरान ने दो दिन बाद किया अमेरिकी सैन्य बेस पर हमला
ईरान ने सुलेमानी की मौत का बदला लेने की घोषणा के दो दिन बाद ही इराक स्थित अमरीकी सैन्य बेस को अपना निशाना बनाया था। ईरान ने इस बेस पर लगातार 22 मिसाइल हमले किए थे।
इस हमले के बाद ईरान ने दावा किया था कि उसके हमलों में 80 अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं। जबकि अमेरिका ने इस बात से इनकार किया था। इस हमले के बाद अमेरिका ने भी ईरान को चेतावनी दी थी।
विमान हमला
ईरान ने यात्री विमान पर दाग दी मिसाइल
अमेरिकी सैन्य बेस पर हमला करते समय ईरान की राजधानी तेहरान के पास एक यूक्रेनियन एयरलाइंस के विमान के क्रैश होने की खबर सामने आ गई थी। इसमें 176 यात्रियों की मौत हुई थी।
अमेरिका ने दावा किया था ईरान ने उसे मार गिराया, लेकिन ईरान ने इसे दावे को खारिज कर दिया। एक वीडियो के सामने आने के बाद ईरानी सेना ने गलती से विमान को मार गिराने की बात कही थी।