Page Loader
#ValentinesDay: PUBG खेलते-खेलते हुई मुलाकात, फिर हुआ प्यार और अब कर रहे शादी

#ValentinesDay: PUBG खेलते-खेलते हुई मुलाकात, फिर हुआ प्यार और अब कर रहे शादी

Feb 14, 2019
11:25 am

क्या है खबर?

ऑनलाइन गेम PUBG लंबे समय से चर्चा में है। कई लोग इसे बैन करने की मांग कर रहे है। गुजरात के स्कूलों में इस गेम पर बैन लग भी चुका है। इसे बैन करने की मांग करने वाले लोगों की दलील है कि इससे हिंसक प्रवृति को बढ़ावा मिलता है। इन सबके के बीच वेलेंटाइन डे पर PUBG से जुड़ी एक अच्छी खबर आई है। यह खबर है कि PUBG खेलते हुए मिले एक जोड़े ने सगाई कर ली है।

PUBG

PUBG खेलते हुए मिले दोनों

हम यहां जिन दो लोगों की बात कर रहे हैं उन्होंने ट्विटर के माध्यम से दुनिया को अपनी सगाई की खबर दी। उनका यह ट्वीट वायरल हो रहा है। ट्वीट करने वाले शख्स का नाम नौरान-अल-हशीश है। नौरान बाकी लोगों की तरह स्क्वॉड में PUBG खेलते थे। इसी दौरान उन्हें अपनी होने वाली पत्नी मिल गई। PUBG खेलते-खेलते दोनों के बीच बातें शुरू हुईं और फिर दोनों एक-दूजे को दिल दे बैठे। अब दोनों ने सगाई कर ली है।

जानकारी

ट्वीट हुआ वायरल

खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 13 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके थे। लोग नौरान को सगाई के लिए बधाइयां दे रहे हैं। हालांकि, इस कपल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

ट्विटर पोस्ट

सगाई रचाने वाले जोड़े की तस्वीर

PUBG

यहां PUBG की वजह से मिली पत्नी तो वहां PUBG की वजह से पत्नी को छोड़ा

हाल ही में एक खबर आई थी कि PUBG की आदत से मजबूर होकर एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी और बच्चे को छोड़ दिया। हालांकि, उस व्यक्ति और उसकी पत्नी की पहचान सामने नहीं आई है। घर छोड़ने वाले व्यक्ति को PUBG की आदत लग गई और वह पूरे दिन PUBG खेलने लगा। विवाद जब ज्यादा बढ़ने लगा तो वह PUBG खेलने के लिए अपनी गर्भवती पत्नी और बच्चे को छोड़कर घर से निकल गया।

क्या है PUBG

PUBG पर एक नजर

दुनियाभर के गेमर्स को अपना दीवाना बना चुका 'PUBG मोबाइल' साल 2018 का बेस्ट गेम घोषित किया गया था। प्लेयर्स अननोन बैटलग्राउंड (PUBG) एक कॉम्बैट गेम है जिसमें 100 प्लेयर्स एयरप्लेन से एक आइलैंड पर उतरते हैं। यहां पहुंचने पर उन्हें वहां मौजूद घरों और दूसरे स्थानों पर जाकर हथियार, दवाइयां और कॉम्‍बैट के लिए जरूरी चीजें इकट्ठी करनी होती हैं। रोजाना लगभग 8.7 करोड़ लोग यह गेम खेलते हैं।