थाईलैंड की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 23 लोगों की मौत
क्या है खबर?
थाईलैंड के सुफानबुरी प्रांत में स्थित पटाखा फैक्ट्री में बुधवार दोपहर को अचानक विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आकर 23 लोगों की जान चली गई। 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
द थाईलैंड नेशन के मुताबिक, हादसा राजधानी बैंकॉक से लगभग 120 किलोमीटर उत्तर में दूरदराज के इलाके में हुआ।
विस्फोट इतना जोरदार और शक्तिशाली था कि इसने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया और फैक्ट्री की छत के टुकड़े और मलबा क्षेत्र में फैल गया।
विस्फोट
विस्फोट के कारणों का नहीं चला पता
हादसे के समय फैक्ट्री में 25 से अधिक कर्मचारी मौजूद थे। अभी तक 23 के शव मिले हैं। प्रांतीय गवर्नर ने बताया कि अभी तक कोई जीवित नहीं मिला है।
पुलिस कर्नल थेरापोज रावंगबन ने बताया कि हादसे में हुई मौतों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आसपास रहने वाले लोगों को अधिक नुकसान नहीं हुआ है।
घटना के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। घटना की जांच की जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
थाईलैंड में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट
Firework Factory explosion kills 23 people in Suphanburi Province
— The Nation Thailand (@Thenationth) January 17, 2024
On the 17th of January, at approximately 3.00 PM, a fireworks factory in Suphanburi Province exploded. The loud and powerful blast shook the area and caused fragments of the fireworks factory roof and various… pic.twitter.com/7kzu3cO7Gj