LOADING...
थाईलैंड पुलिस का छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिरा, सवार सभी 6 की मौत
थाईलैंड पुलिस का विमान हुआ हिन शहर में दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिरा (तस्वीर: एक्स/@KhaosodEnglish)

थाईलैंड पुलिस का छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिरा, सवार सभी 6 की मौत

लेखन गजेंद्र
Apr 25, 2025
12:01 pm

क्या है खबर?

थाईलैंड के लोकप्रिय समुद्री तटीय शहर हुआ हिन में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान पुलिस का एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर पानी में गिर गया। हादसे में विमान सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई है। रॉयल थाई पुलिस के प्रवक्ता अर्चायोन क्रैथोंग ने बताया कि हादसा सुबह 8 बजे के आसपास हुआ है। विमान ने प्राचुआप किरी खान प्रांत के हुआ हिन हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। विमान हादसे का कारण सामने नहीं आया है।

हादसा

पैराशूट प्रशिक्षण की चल रही थी तैयारी

पुलिस ने बताया कि विमान ने जिले में पैराशूट प्रशिक्षण की तैयारी के लिए उड़ान भरी थी। विमान में सवार सभी 6 लोग पुलिस अधिकारी थे। अभी विमान के मॉडल का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह वाइकिंग DHC-6 ट्विन ओटर बताया जा रहा है। प्राचुआप किरी खान प्रांत के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि विमान हादसे के बाद 2 हिस्सों में बंट गया। वह समुद्र तट से करीब 100 मीटर दूर था।

ट्विटर पोस्ट

हादसे का वीडियो