थाईलैंड: अरबपति थाकसिन की बेटी पैंतोंगटार्न शिनावात्रा चुनी गईं प्रधानमंत्री, देश की दूसरी महिला शासक बनीं
थाईलैंड की संसद ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री और अरबपति व्यवसायी थाकसिन की बेटी को पैंतोंगटार्न शिनावात्रा को अपना प्रधानमंत्री चुन लिया है। BBC के मुताबिक, शिनावात्रा 37 वर्ष की उम्र में देश की सबसे युवा प्रधानमंत्री और अपनी चाची यिंगलुक के बाद इस पद पर आसीन होने वाली दूसरी महिला शासक बनेंगी। बता दें, शिनावात्रा पिछले 2 दशकों में प्रधानमंत्री बनने वाली शिनावात्रा परिवार की चौथी सदस्य हैं। शिनावात्रा को श्रेष्ठा थाविसिन की बर्खास्तगी के बाद चुना गया है।
थाविसिन को नैतिकता के उल्लंघन पर हटाया गया था
शिनावात्रा से पहले प्रधानमंत्री श्रेष्ठा थाविसिन को गुरुवार को संवैधानिक कोर्ट ने पद से बर्खास्त कर दिया था। उनके ऊपर कैबिनेट में पूर्व वकील को नियुक्त करने का आरोप था। कोर्ट ने 5-4 के बहुमत से फैसला सुनाया कि जेल की सजा काट चुके दोषसिद्ध वकील पिचित चुएनबान को कैबिनेट में शामिल करके नियमों का उल्लंघन किया है। कोर्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मंत्री की नियुक्ति में कोई नैतिकता और ईमानदारी नहीं दिखाई।
कौन हैं पैंतोंगटार्न शिनावात्रा?
शिनावात्रा ने थाईलैंड के प्रतिष्ठित स्कूलों और ब्रिटेन के विश्वविद्यालय में पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने कुछ वर्ष परिवार के रेंडे होटल समूह में काम किया। यहां उनके पति उपमुख्य निवेश अधिकारी हैं। शिनावात्रा 2021 में फ्यू थाई पार्टी में शामिल हुईं और 2023 में उन्हें पार्टी नेता नियुक्त किया गया। शिनावात्रा के समर्थन में शुक्रवार को संसद में 319 वोट और विरोध में 145 वोट मिले, जिसके बाद वह प्रधानमंत्री बनीं। उनके पिता थाकसिन 2001 में प्रधानमंत्री थे।