थाईलैंड: बैंकाक में स्कूल बस का टायर फटने से लगी आग, 25 बच्चों की जलकर मौत
थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक स्कूल बस का टायर फटने से उसमें आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर 25 बच्चों की मौत हुई है। हादसा दोपहर को उस समय हुआ, जब बस राजधानी के उत्तरी उपनगर पथुम थानी प्रांत से गुजर रही थी। बस में 5 शिक्षक समेत 44 लोग सवार थे। बस से निकाले गए 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
स्कूल के ट्रिप से लौट रही थी बस
बैंकॉक के परिवहन मंत्री सूर्या जुंगरुंगरुंगकिट ने बताया कि बस मंगलवार को केंद्रीय उथाई थानी प्रांत से स्कूल टूर के लिए अयुथया से लौट रही थी। तभी खू-खोट इलाके में उसका टायर फट गया और वह एक अवरोधक से टकराने के बाद धूं-धूं कर जल उठी। बस में 3 से 15 साल तक के बच्चे सवार थे। बस का चालक मौके से फरार हो गया है, उसकी तलाश की जा रही है। मृतक बच्चों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
जलती स्कूल बस
रो पड़ी प्रधानमंत्री पैंतोंगटार्न शिनावात्रा
परिवहन मंत्री ने बताया कि बस कॉम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) से चल रही थी। उन्होंने घटना के बाद निर्देश दिए हैं कि यात्री वाहनों में CNG का इस्तेमाल बंद हो। घटना को लेकर थाईलैंड की नवनियुक्त प्रधानमंत्री पैंतोंगटार्न शिनावात्रा से पत्रकारों ने सवाल किया तो वह रो पड़ीं। उन्होंने घटना पर दुख जताया है। बता दें, सड़क सुरक्षा के मामले में थाईलैंड की स्थिति बेहद खराब है। यहां हर साल खराब वाहन और लापरवाही से 20,000 सड़क हादसे होते हैं।