तुर्की के अंकारा में आतंकवादी हमला, 2 आतंकवादियों सहित 5 की मौत और 14 घायल
क्या है खबर?
तुर्की के अंकारा से 40 किमी उत्तर में स्थित कहरामनकाज़ान शहर में पास तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TUSAS) के मुख्यालय के बाहर बुधवार को बड़ा आतंकवादी हमला हुआ है।
इसमें अब तक 2 आतंकियों सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य के घायल होने की खबर है।
सूचना पर पहुंचे सुरक्षाबलों के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और बंधकों को सकुशल छुड़ाने के साथ ही आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया।
गोलबारी
धमाके के बाद हुई गोलीबारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, TUSAS सुविधा में सबसे पहले जोरदार विस्फोट हुआ और फिर उसके बाद 3 हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी। हमलावरों में 2 पुरुष और 1 महिला शामिल है और वह असॉल्ट राइफलों से लैस हैं।
एक सुरक्षा फुटेज में सुरक्षा कर्मियों के शिफ्ट बदलने के दौरान हमलावरों का एक समूह टैक्सी में परिसर में आता हुआ नजर आया है।
सुरक्षाकर्मी ने अब तक 2 आतंकियों को मार गिराया है, जबकि 1 अन्य अभी छिपा हुआ है।
हमला
आत्मघाती बम विस्फोट होने का है अनुमान
रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले का सटीक कारण और प्रकृति अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्टों ने अनुमान लगाया है कि यह आत्मघाती बम विस्फोट हो सकता है।
सरकारी स्वामित्व वाली अनादोलु एजेंसी के अनुसार, सुरक्षा बलों के साथ एम्बुलेंस और अग्निशमन कर्मियों सहित आपातकालीन सेवाओं के कर्मचारी घटनास्थल पर तैनात हैं। अब तक 14 घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है।
टेलीविजन प्रसारण में क्षतिग्रस्त गेट और पार्किंग क्षेत्र में झड़पें होती दिखाई गई हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें फोटो और वीडियो
BREAKING: TUSAS Aerospace Industries in Ankara, Turkey has been attacked, they are now holding hostages at the headquarters. pic.twitter.com/sHE1VTRXho
— Sulaiman Ahmed (@ShaykhSulaiman) October 23, 2024
बयान
हम सभी आतंकियों का खात्मा करके रहेंगे- येरलिकाया
देश के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए हमले को लेकर अपडेट जारी किया है।
उन्होंने लिखा, 'इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों में से 2 का खात्मा कर दिया गया है। दुर्भाग्य से हमारे 3 लोग मारे गए हैं और 14 घायल हुए हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं भरोसा दिलाता हूं कि हम सभी आतंकियों का खात्मा करके रहेंगे।'
दुख
अंकारा के मेयर मंसूर यावास ने हमले पर जताया दुख
आतंकी हमले को लेकर अंकारा के मेयर मंसूर यावास ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'रक्षा कंपनी TUSAS पर हुए हमले से दुखी हूं। TUSAS को 1973 में तुर्की के उद्योग और प्रौद्योगिकी मंत्रालय में शामिल किया गया था। यह हमला उस समय हुआ जब तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। इसमें 3 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 14 अन्य घायल हुए हैं।'
गंभीरता
तुर्की की अग्रणी रक्षा और विमानन कंपनी है TUSAS
TUSAS तुर्की की अग्रणी रक्षा और विमानन कंपनियों में से एक है। यह अन्य परियोजनाओं के अलावा देश का पहला राष्ट्रीय लड़ाकू विमान KAAN बनाती है। कंपनी में 15,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।
यह क्षेत्र देश के निर्यात राजस्व में लगभग 80 प्रतिशत का योगदान देता है। अनुमान है कि 2023 में इसका राजस्व 10.2 अरब डॉलर से अधिक हो जाएगा। अभी तक इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।