
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ बोले- आतंकवाद और कश्मीर पर हो सकती है भारत से बातचीत
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान दोनों ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 4 दिन की झड़प के बाद शनिवार को संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं।
हालांकि, संघर्ष विराम की घोषणा के 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने कई जगहों पर हमला किया, लेकिन बाद में ये हमले बंद हो गए।
इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि आतंकवाद, कश्मीर और सिंधु जल संधि सहित अन्य मुद्दों पर भविष्य में भारत के साथ बातचीत की जा सकती है।
बयान
आसिफ ने क्या दिया बयान?
रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा, "अगर संघर्ष विराम शांति की राह प्रशस्त करता है, तो यह स्वागत योग्य कदम होगा। हालांकि, अभी कुछ भी पक्के तौर पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी। पाकिस्तान ने भारत के साथ संघर्ष विराम पर सहमत होने की बात कही है, लेकिन भारत ने इसे आपसी सहमति बताया है।"
उन्होंने कहा, "भारत के साथ आगे होने वाली संभावित वार्ता में सिंधु जल संधि, आतंकवाद और कश्मीर से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।"
उम्मीद
आसिफ ने जताई समय के साथ शांति बढ़ने की उम्मीद
आसिफ ने कहा, "जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा, शांति के अवसर सामने आ सकते हैं। हमें उम्मीद है कि भारत और खास तौर पर इसका नेतृत्व एक दिन पार्टी हितों से ज्यादा क्षेत्र के भविष्य को प्राथमिकता देगा। समानता पर आधारित शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व दक्षिण एशिया की प्रगति की कुंजी है।"
उन्होंने चीन, तुर्की, अजरबैजान और खाड़ी साझेदारों सहित प्रमुख सहयोगियों और मित्र देशों से मिले कूटनीतिक समर्थन की सराहना भी की।