सीरिया: राष्ट्रपति महल में घुसे विद्रोहियों ने आभूषण और महंगी कारें लूटी, जानें क्या-क्या ले गए
सीरिया में सत्ता के खिलाफ राजधानी दमिश्क में उत्पात मचा रहे विद्रोहियों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद के महल को भी नहीं छोड़ा। सोशल मीडिया पर सामने आ रही तस्वीरों और वीडियो में विद्रोही महल के अंदर तोड़फोड़ करते और अपनी सेल्फी खींचते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बच्चे अल-रावदा पैलेस के भव्य हॉल में दौड़ रहे थे और पुरुष मुहाजरीन महलों में कुर्सियां उठाकर, ट्रंक को चमचमाते फर्श पर सरकाकर ले जाते दिख रहे हैं।
कारें और आभूषण ले गए
लूटेरे असद की लक्जरी कारों के विशाल संग्रह लूटते दिख रहे हैं, जिसमें फेरारी, एस्टन मार्टिन, रोल्स रॉयस, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और एक बुगाटी वेरॉन जैसी कार शामिल हैं। महल में घुसे लोगों ने महंगी पेंटिंग और कलाकृतियों को तोड़ दिया और कुछ अपने साथ ले गए। लोग कपड़े, बैग, आभूषण, जूते भी अपने साथ ले गए। 3 छह मंजिला इमारतों वाले विशाल 5 लाख वर्ग मीटर के परिसर में संगमरमर के फर्श वाले महल में लोग हथियार लेकर घूमते दिखे।
कारों का विशाल संग्रह
महल में घुसे लोग
रूस में हैं राष्ट्रपति
अलकायदा से जुड़ा समूह हयात तहरीर अल शाम (HTS) ने सीरिया में विद्रोह का नेतृत्व किया है। विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क समेत राष्ट्रपति अल-असद के महल पर कब्जा कर लिया है। विद्रोहियों के राजधानी में प्रवेश करते ही राष्ट्रपति अल-असद अपने परिवार के साथ रविवार को विमान से देश छोड़ने के बाद रूस पहुंच गए हैं। 59 वर्षीय तानाशाह नेता ने अपने परिवार के साथ मानवीय आधार पर मॉस्को में शरण ली है।