LOADING...
स्वीडन में 2023 में कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या
स्वीडन में 2023 में कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या (फाइल तस्वीर)

स्वीडन में 2023 में कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या

लेखन गजेंद्र
Jan 30, 2025
02:55 pm

क्या है खबर?

स्वीडन में 2023 में कुरान को बार-बार जलाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुस्लिम समुदाय को आक्रोषित करने वाले इराकी नागरिक सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्वीडिश मीडिया के मुताबिक, पुलिस ने बुधवार को गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है, लेकिन हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है। 38 वर्षीय मोमिका को राजधानी स्टॉकहोम के पास सोडरटेलजे शहर के एक अपार्टमेंट में टिक-टॉक पर लाइव स्ट्रीमिंग करते समय गोली मारी गई है।

हत्या

मोमिका पर स्टॉकहोम की कोर्ट में चल रहा है मुकदमा

मोमिका और एक अन्य व्यक्ति सलवान नजीम पर स्वीडन में कई विरोध-प्रदर्शनों के दौरान कुरान को बार-बार जलाने के बाद जातीय हिंसा भड़काने का आरोप है। दोनों के खिलाफ 16 जनवरी को मुकदमा शुरू हुआ। स्टॉकहोम की जिला कोर्ट ने कहा कि दोनों पर अलग-अलग घटनाओं में कुरान जलाकर घृणा अपराध का आरोप है। उनके खिलाफ 31 जनवरी को फैसला सुनाया जाना था, लेकिन गुरुवार को कोर्ट ने यह कहकर सुनवाई टाल दी कि प्रतिवादी की मृत्यु हो चुकी है।

विवाद

क्या है कुरान जलाने का मामला?

मोमिका ने जून 2023 में स्टॉकहोम की सेंट्रल मस्जिद के बाहर ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर कुरान जलाकर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद स्वीडन में दंगे और अन्य देशों में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए थे। मोमिका ने कुरान जलाने के लिए कोर्ट से 'अभिव्यक्ति की आजादी' के तहत अनुमति मांगी थी। पुलिस से अनुमति न मिलने पर मोमिका कोर्ट पहुंचे थे। घटना के मद्देनजर इराक में शिया धर्मगुरु के समर्थकों ने प्रदर्शन कर स्वीडन दूतावास पर हमला किया था।