पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आत्मघाती कार विस्फोट में पुलिसकर्मी की मौत, कई घायल
क्या है खबर?
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद एक बार फिर बम धमाके से गूंज उठी।
यहां एक पुलिस चेकप्वाइंट पर आत्मघाती कार धमाके में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई जबकि चार पुलिसकर्मी समेत छह घायल हैं। यहां रेड अलर्ट घोषित है।
DAWN के मुताबिक, पुलिस अधिकारी सोहेल जफर ने बताया, "सुबह 10:15 बजे एक महिला व पुरुष सवार संदिग्ध टैक्सी इलाके में दिखी। पुलिस ने रोककर दोनों को बाहर निकाला। तलाशी के दौरान शख्स दोबारा टैक्सी में गया और धमाका कर दिया।"
साजिश
दोनों आतंकवादी धमाके में मारे गये
आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने जियो न्यूज को बताया कि टैक्सी सवार दोनों आतंकवादी मौके पर ही धमाके में मारे गये। वे रावलपिंडी से इस्लामाबाद में दाखिल हुए थे और यहां बड़ी साजिश के तहत टैक्सी में काफी मात्रा में बारूद भरकर लाये थे। टैक्सी चकवाल में पंजीकृत है।
हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालीबान पाकिस्तान (TTP) ने ली है। TTP ने कुछ समय पहले पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे संघर्ष को विराम दिया था।