
अमेरिका: न्यूयॉर्क के आसमान में उड़ता दिखा बैनर, लिखा- बांग्लादेशी हिंदुओं पर हिंसा रोकें
क्या है खबर?
अमेरिका के न्यूयॉर्क में गुरुवार को आसमान पर नजारा दिखा। यहां एक विशालकाय एयरलाइन बैनर लहराकर बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का विरोध जताया गया।
बैनर को न्यूयॉर्क शहर की हडसन नदी और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के ऊपर देखा गया, जो लगातार चक्कर लगा रहा था। इसमें लिखा था, 'बांग्लादेशी हिंदुओं पर हिंसा रोकें।'
बैनर पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की तस्वीर लगी थी। इसे stophindugenocide.org की ओर से उड़ाया गया था।
हिंसा
नई सरकार बनने के बाद बढ़े हिंदुओं पर हमले
बांग्लादेश में अगस्त में छात्र संगठन के हिंसक विद्रोह के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपनी गद्दी छोड़नी पड़ी और हिंसा से बचकर भारत आ गईं।
इसके बाद यहां सेना की मदद से अंतरिम सरकार का गठन हुआ, जिसमें नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के साथ छात्र संगठन के कई छात्र नेता भी शामिल हुए।
नई सरकार बनने के बाद लगातार अल्पसंख्यक हिंदुओं और उनकी दुकानों को निशाना बनाया गया और लूटपाट की गई। मामले पर सरकार चुप्पी साधे थी।
ट्विटर पोस्ट
अमेरिका में उड़ता बैनर
#WATCH | United States: Airline banner with 'Stop Violence on Bangladesh Hindus' seen over New York City's Hudson River and Statue of Liberty. pic.twitter.com/nZsRLtwLDl
— ANI (@ANI) October 4, 2024