Page Loader
फिलीपींस: नौका में आग लगने से 31 की मौत, कई यात्री लापता
फिलीपींस में नौका में आग लगने से 31 यात्रियों की मौत (तस्वीर: ट्विटर/@rapplerdotcom)

फिलीपींस: नौका में आग लगने से 31 की मौत, कई यात्री लापता

लेखन गजेंद्र
Mar 30, 2023
02:56 pm

क्या है खबर?

दक्षिण फिलीपींस में बेसिलन प्रांत के बलुक-बलुक द्वीप में एक नौका में आग लगने से उसमें यात्रा कर रहे 31 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 यात्री लापता हैं। बुधवार रात को हुए हादसे के दौरान कई यात्रियों ने जहाज से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की। हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं। आपदा अधिकारी निक्सन अलोंजो ने कहा कि लेडी मैरी जॉय-3 नौका मिंडानाओ द्वीप पर जाम्बोआंगा शहर से सुलु प्रांत की यात्रा कर रही थी।

हादसा

जले हुए जहाज से खोजे गए 18 शव

नौका में आग लगने के दौरान फिलीपीन कोस्ट गार्ड और मछुआरों सहित बचावकर्मियों ने 195 यात्रियों और 35 चालक दल के सदस्यों को बचाया। बेसिलन के गवर्नर जिम सलीमन ने बताया कि जले हुए जहाज पर 18 शवों की खोज के बाद मरने वालों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई। वातानुकूलित केबिन के अंदर शव पाए गए। मरने वालों में एक 6 महीने के बच्चे समेत 3 अन्य बच्चे शामिल हैं।