दक्षिण कोरिया: सेना भर्ती से बचने के लिए खूब खाकर मोटा हुआ युवक, अब हुई सजा
दक्षिण कोरिया की एक कोर्ट ने एक युवक को सैन्य भर्ती से बचने के लिए जानबूझकर वजन बढ़ाने के आरोप में एक वर्ष कारावास और 2 साल के निलंबित कर दिया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सियोल ईस्टर्न डोंगबू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने 26 वर्षीय व्यक्ति को सैन्य सेवा अधिनियम के तहत दोषी पाते हुए यह सजा सुनाई है। व्यक्ति ने अपनी शारीरिक परीक्षा से पहले अपने खानपान को दोगुना कर दिया और खूब पानी पिया था, ताकि वजन बढ़ जाए।
फिट साबित होने के बाद बढ़ाया था वजन
रिपोर्ट के मुताबिक, युवक प्रारंभिक शारीरिक परीक्षण के बाद सेवा के लिए फिट था, लेकिन 6 साल बाद जून 2023 में उसे मोटे लोगों की श्रेणी में डालकर सक्रिय ड्यूटी से बाहर कर दिया गया। उस दौरान उसका वजन 102 किलोग्राम (225 पाउंड), लंबाई 169 सेमी और बॉडी मास इंडेक्स (BMI) 35.8 था, जो मोटापे की श्रेणी में आता है। इससे उसे सेना की गैर-लड़ाकू भूमिका में काम करने की अनुमति मिली। कोर्ट ने उसके मित्रों को भी दोषी ठहराया।
कोर्ट ने क्या कहा?
कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि युवक ने उच्च कैलोरी वाले खाद्य पदार्थों का सेवन किया, अपने भोजन की मात्रा को दोगुना किया, पार्सल डिलीवरी जैसे कठिन कामों से परहेज किया और जानबूझकर वजन बढ़ाने के लिए बड़ी मात्रा में पानी पिया। कोर्ट ने युवक को ऐसे खानपान के नियम को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने वाले उसके मित्र को भी दोषी मानते हुए 6 महीने की सजा सुनाई और एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया।
दक्षिण कोरिया में है अनिवार्य सैन्य सेवा का नियम
कोरियाई युद्ध के बाद से दक्षिण कोरिया में लगभग सभी सक्षम पुरुषों को 28 वर्ष की आयु तक कम से कम 18 महीने सेना में काम करना अनिवार्य है। अगर कोई पुरुष बिना किसी वाजिब कारण के इस कानून से बचने की कोशिश करता है तो उसे 3 साल तक की जेल की सजा हो सकती है। महिलाओं को अनिवार्य सेवा से छूट दी गई है। हालांकि, कोरियाई सेना में स्वयंसेवक महिलाओं की भागीदारी केवल 3.6 प्रतिशत है।
विवादों में रहा है यह कानून
दक्षिण कोरिया में यह कानून विवादों में रहा है। इस कानून की जद में प्रमुख खेल और संगीत के नामी चेहरे, जिसमें BTS भी शामिल है। बता दें कि साल 2018 में कई छात्रों ने सैन्य भर्ती से बचने के लिए अपना वजन बढ़ाया था।