दक्षिण कोरिया: पूर्व प्रथम महिला ने भारत यात्रा को लेकर सांसद पर मानहानि का मुकदमा किया
क्या है खबर?
दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति मून जे-इन की पत्नी और पूर्व प्रथम महिला किम जंग-सूक ने सत्तारूढ़ पीपुल्स पावर पार्टी (PPP) के सांसद बे ह्यून-जिन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।
समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, किम जंग-सूक ने सांसद पर 2018 में उनकी भारत यात्रा के संबंध में गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाते हुए यह मुकदमा किया।
किम की राजनीतिक यात्रा से देश में विवाद छिड़ गया है और राजनीतिक तनाव दिख रहा है।
आरोप
पूर्व प्रथम महिला पर क्या है आरोप?
रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 2 बार के सांसद ह्यून-जिन ने पिछले महीने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दावा किया था कि किम की 4 दिवसीय भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति विमान के उपयोग पर लगभग 1.30 करोड़ रुपये का खर्च आया था।
PPP के सांसद ने दावा किया कि किम और उनके प्रतिनिधिमंडल ने केवल उड़ान के दौरान ही भोजन पर 37 लाख रुपये से अधिक खर्च किए।
उन्होंने इसे करदाताओं के पैसे की बर्बादी बताते हुए आलोचना की।
रिपोर्ट
16 साल में पहली बार बिना राष्ट्रपति के यात्रा पर गई थीं पूर्व प्रथम महिला
रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के 16 साल के इतिहास में यह पहली बार था जब 2018 में पूर्व प्रथम महिला बिना राष्ट्रपति के भारत की यात्रा पर गई थीं।
वहीं इस महीने तत्कालीन संस्कृति मंत्री डो जोंग-ह्वान ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मून को मिले निमंत्रण की एक प्रति का खुलासा किया था। जोंग-ह्वान ने उस समय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था।
PPP के सदस्यों ने किम के खिलाफ विशेष वकील से जांच कराने की मांग की है।