Page Loader
दक्षिण कोरिया में एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन स्थल पर गिरा पुल, 2 की मौत
दक्षिण कोरिया के चेओनान शहर में एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन स्थल पर पुल गिरा

दक्षिण कोरिया में एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन स्थल पर गिरा पुल, 2 की मौत

लेखन गजेंद्र
Feb 25, 2025
10:48 am

क्या है खबर?

दक्षिण कोरिया के चेओनान शहर में मंगलवार को एक एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन स्थल पर एक पुल भरभराकर ढह गया। हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है। चेओनान शहर दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल से लगभग 82 किलोमीटर दूर है। हादसे में कम से कम 5 अन्य लोग घायल हुए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी का कहना है कि घायलों में 4 की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसा

कुछ लोग मलबे में दबे

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, एक्सप्रेसवे के पुल को सहारा देने के लिए 50 मीटर की 5 स्टील संरचनाएं क्रेन की सहायता से खड़ी की गई थी। मंगलवार को सारे खंभे नाटकीय तरीके से एक के बाद एक गिर गए, जिससे पूरा पुल धराशायी हो गया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। बताया जा रहा है कि 3 अन्य लोग लापता है, जिनके मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

हादसे का दृश्य