स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पर जानलेवा हमला, पेट में लगी 4 गोलियां; अब खतरे से बाहर
यूरोप के देश स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको (59) पर बुधवार को जानलेवा हमला किया गया। उनको 4 गोलियां मारी गई हैं, जो उनके पेट में लगी। पुलिस ने गोली मारने वाले 71 वर्षीय हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। प्रधानमंत्री को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी 3 घंटे तक सर्जरी चली। उपप्रधानमंत्री थॉमस तराबा ने बताया कि प्रधानमंत्री फिको की सर्जरी हो चुकी है, फिलहाल वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, वह जल्द ठीक होंगे।
सरकारी बैठक निपटाने के बाद लोगों से मिल रहे थे फिको
BBC के मुताबिक, प्रधानमंत्री फिको पर यह हमला उस समय हुआ, जब वह राजधानी ब्रातिस्लावा से 180 किलोमीटर दूर हैंडलोवा में एक सरकारी बैठक में शामिल हुए थे। बैठक निपटाने के बाद फिको लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, तभी उन पर गोलियां चलाई गई। उन पर कुल 5 गोलियां चलाई गई हैं। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने अभी हमलावर की पहचान का खुलासा नहीं किया है। उससे पूछताछ चल रही है।