सिंगापुर: मादक पदार्थ की तस्करी के लिए 2 सप्ताह में तीसरे कैदी को दी गई फांसी
क्या है खबर?
सिंगापुर में मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल एक दोषी को गुरुवार को फांसी दी गई। तस्करी के जुर्म में 2 सप्ताह के अंदर यह तीसरी फांसी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो ने बताया कि 39 वर्षीय मोहम्मद शालेह अब्दुल लतीक को कानून के तहत उचित प्रक्रिया के बाद सिंगापुर की चांगी जेल में फांसी दी गई।
सिंगापुर के निवासी लतीफ को 54 ग्राम हेरोइन की तस्करी में मौत की सजा सुनाई गई थी।
फांसी
2019 में सुनाई गई थी सजा
रिपोर्ट के मुताबिक, लतीफ के पास मिली 54 ग्राम हेरोइन एक सप्ताह के लिए 640 लोगों की नशे की लत को पूरा करने के पर्याप्त बताई गई थी।
मृत्युदंड विरोधी जस्टिस कलेक्टिव ने कहा कि लतीफ ने 2016 में अपनी गिरफ्तारी से पहले एक डिलीवरी ड्राइवर था। उसे 2019 में मृत्युदंड दिया गया था।
बता दें, सिंगापुर में 500 ग्राम से अधिक भांग और 15 ग्राम हेरोइन की तस्करी के दोषी को मौत की सजा का प्रावधान है।