LOADING...
सिंगापुर: इमारत से कूदने जा रही महिला को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में बचाया, देखें वीडियो
सिंगापुर में इमारत से कूदने जा रही महिला को पुलिस टीम ने तालमेल से बचाया (प्रतीकात्मक तस्वीर: unsplash)

सिंगापुर: इमारत से कूदने जा रही महिला को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में बचाया, देखें वीडियो

लेखन गजेंद्र
Jul 27, 2023
07:07 pm

क्या है खबर?

सिंगापुर में एक इमारत से कूदकर जान देने जा रही महिला को पुलिस टीम ने फिल्मी अंदाज में बचा लिया। पुलिस और अन्य विभागों की टीम ने आपसी तालमेल से महिला को कूदने से पहले ही रोक लिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक महिला ऊंची इमारत की बालकनी से कूदने की कोशिश करती दिख रही है। तभी ऊपर से जाल फेंककर एक पुलिसकर्मी रस्सी के सहारे महिला के पास पहुंचकर उसको पकड़ लेता है।

जाबांज

जनता ने बचाई पुलिस के लिए तालियां

वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी के महिला को पकड़ने के बाद अन्य पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच जाते हैं। पीछे से जनता की तालियां भी सुनी जा सकती हैं। समारिटंस ऑफ सिंगापुर (SOS) के मुताबिक, पिछले 20 साल में सिंगापुर में सबसे अधिक आत्महत्या के मामले दर्ज किए गए। 2022 में 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 476 लोगों ने आत्महत्या की, जो उच्चतम स्तर है। इसमें 10-29 और 70-79 साल आयु वर्ग के लोग शामिल हैं।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में देखिए पुलिस ने कैसे बचाई महिला की जान